CGPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी , अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर
रायपुर , 26-11-2023 11:38:05 PM
रायपुर 26 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 फरवरी को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।कुल 242 पदों के लिए notification जारी किया है। 01 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इस बार डिप्टी कलेक्टर के सिर्फ 08 ही पद है जबकि DSP के एक भी पदों पर रिक्तियां जारी नहीं की गई है।
CGPSC की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 01 दिसंबर की दोपहर 12 बजें से 30 दिसंबर की रात 11:59 बजें तक आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए psc.cg.gov.in पर आवेदन करना होगा।



















