छत्तीसगढ़ - महामाया मंदिर के पास महिला हुई चैन स्नेचिंग का शिकार , असली समझ कर नकली चैन ले गए लुटेरे
गरियाबंद , 26-11-2023 5:02:29 AM
गरियाबंद 25 नवंबर 2023 - राजिम थाना क्षेत्र में राह चलती एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई. बाइक सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों दहशत का महौल है. जानकारी के अनुसार ये मामला शनिवार शाम करीब 5.40 बजे राजिम मां महामाया मंदिर का बताया जा रहा है।
पीड़ित महिला घर में खाना बनाने का काम करती है. रोज की तरह शनिवार को भी काम निपटाकर वह वापस अपने घर की ओर आ रही थी. इसी दौरान स्कूटर सवार दो युवक गुजरे उसमें से एक युवक अपने मुंह पर नकाब बांधकर उक्त महिला पर झपट्टा मारते हुए गले से चेन को छीन लिया. वारदात के बाद दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए।
लूटपाट में चेन का एक टुकड़ा चोर के हाथ में आया तो दूसरा टुकड़ा महिला के हाथ में. अचानक हुए इस घटना से उक्त महिला सदमे में है. बताया जा रहा है कि महिला ने जो चेन पहनी हुई थी वह आर्टिफिशियल थी. फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटना की थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है।
थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत आई है. महिला ने गले में जो चेन पहना हुआ था, वह नकली है।

















