जांजगीर चाम्पा - अज्ञात बदमाशों ने हनुमानजी की मूर्ति में की तोड़फोड़ , गॉंव में तनाव का माहौल
जांजगीर चाम्पा , 26-11-2023 12:35:16 AM
जांजगीर चाम्पा 25 नवंबर 2023 - अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव के पहाड़ में विराजित हनुमान जी की मूर्ति को बदमाशों ने तोड़ दिया है। घटना के बाद लोग आक्रोशित है और कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और उनकी तफ्तीश में जुटी गई है।
बताया जा रहा है कि 15 जुलाई को पोड़ीदल्हा के पहाड़ में बजरंग दल द्वारा पूजा-अर्चना के बाद हनुमान जी की मूर्ति विराजित की गई थी। इस मूर्ति में बदमाशों के द्वारा तोड़ फोड़ की गई है। जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूटा और बजरंग दल के सदस्यों ने थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराई है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने IPC की धारा 295 A , 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है।



















