छत्तीसगढ़ - शाॅपिंग काम्पलेक्स में लगी भीषण आग , लोगो ने खिड़की से कूद कर बचाई जान , कई लोगो के फंसे होने की आशंका
कोरबा , 19-06-2023 9:11:53 PM
कोरबा 19 जून 2023 - कोरबा जिला मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शाॅपिंग काम्पलेक्स में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। काम्पलेक्स के पहले तल्ले की खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा हैं कि काॅम्पलेक्स के पहले फर्स्ट फ्लोर पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, इतने देर में आग ने पूरे काम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया।
पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि आज दोपहर अचानक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित काम्पलेक्टस के उपरी हिस्से में आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि प्रथम तल पर साहेब रेडिमेड कपड़ो की दुकान में शार्ट सर्कीट से आग लगी। इसके बाद जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग उपर से नीचे काम्पलेक्स के दूसरे दुकानों तक पहुंच गयी। इस दौरान उपर भीषण आग में दुकान के कर्मचारी और आम लोग फंस गये थे। जिन्हे निकालने और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया।
लेकिन दमकल पहुंचने से पहले ही आग की लपटे और जहरीले धुंए से परेशान लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए काम्पलेक्स के पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाई। इस घटना में करीब आधा दर्जन महिला और पुरूषों ने आनन फानन में कूदकर अपनी जान बचायी। इस दौरान उपर कई लोग फंसे रहे, जिन्हे मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया। बताया जा रहा हैं कि आगजनी की घटना में काम्पलेक्टस में सचांलित कई दुकान जल गये हैं। जिसमें करोड़ो रूपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं।

















