सक्ती - छत्तीसगढ़ सरकार से कॉम्पिटिशन करने चला था कलाक़ानून का बेटा , हुआ गिरफ्तार
सक्ती , 19-06-2023 4:00:37 PM
सक्ती 19 जून 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिये गये है।
इसी कड़ी में मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम टुंडरी चौक में नाकाबंदी कर आरोपी बीरबल साहू पिता कालाकानून साहू उम्र 36 वर्ष निवासी शिंघनपुर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को 25 पाव गोवा (4 लीटर 500 ML ) कीमत 3000 रुपये , 5 नग मेकडोवेल No- 01 (900 ML ) कीमत1000 रुपये , 12 नग बीयर (7 लीटर 800 ML ) कीमत 2640 रुपये कुल मात्रा 13 लीटर 200 ML कुल जुमला कीमती 6640 रुपये को अपने बाईक प्लेटिना क्रमांक CG 11 CH 1461 मे परीवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 32(2) आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो , के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक मिथुन सुल्तान , आरक्षक शिव यादव , मिट्ठू बर्मन , राधेश्याम बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।



















