सक्ती जिले से बड़ी खबर , अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत
सक्ती , 18-06-2023 3:40:03 AM
सक्ती 17 जून 2023 - इस वक्त एक बड़ी खबर सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा गांव से निकल कर सामने आ रही है जँहा एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। थाने से छूटकर घर जा रहे युवक की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रनपोटा निवासी युवक अनिल चौहान को हसौद पुलिस ने नाबालिग के किडनैपिंग के आरोप में पकड़ा था शुक्रवार को पुलिस ने अनिल को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह छोड़ दिया था। अपने भाई शनि चौहान और दोस्त वैष्णव के साथ एक बाइक में सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान रनपोटा जाने वाले मार्ग में अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था बाइक के परखच्चे उड़ गए राहगीरों ने घटना के बाद तीनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, अपने दो बेटों को खो देने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



















