सक्ती - नही आया राजा का दांव काम , पालिका के फैसले के बाद JLND कॉलेज का अस्तित्व खतरे में
सक्ती , 16-06-2023 9:09:22 PM
सक्ती 16 जून 2023 - जिला मुख्यालय सक्ती में नए शिक्षा सत्र से खुलने वाला कन्या महाविद्यालय का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। परिषद की बैठक में दो अहम निर्णय लेते हुए पालिका प्रशासन ने नगर विकास की ओर अहम कदम बढ़ाया है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल ने बताया कि 14 जून को परिषद की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नगर के विकास को लेकर चर्चाएं हुई और प्रस्ताव पास किए गए, जिसमें मुख्य रूप से नवीन कन्या महाविद्यालय और बुधवारी बाजार प्रभावितों का विस्थापन था।
सुषमा दादू जायसवाल ने आगे बताया कि जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय (JLND) कॉलेज का भवन नगर पालिका का है, जिसमें पूर्व में सदर स्कूल संचालित था, वहीं 1964 में JLND कॉलेज प्रबंधन को बतौर लीज पर दिया गया था, जिसके लीज की अवधि काफी समय पहले समाप्त हो गई है, कॉलेज प्रबंधन को जगह खाली करने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस भी तामील कराया जा चुका है।
नगर में कन्या महाविद्यालय की मांग को कांग्रेस सरकार द्वारा पूरा करते हुए घोषणा की गई वहीं शासन स्तर पर कन्या महाविद्यालय हेतु इस वर्ष से ही संचालन के लिए पदों की स्वीकृति भी दे गई है।
जिसके तहत परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका के भवन ( JLND) कॉलेज में शासकीय गर्ल्स कॉलेज का संचालन किया जाएगा।



















