मुंबई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी हो रही है गुण्डाटैक्स की वसूली ??? , क्या है मामला पढ़े इस खबर में
कोरबा , 16-06-2023 6:59:04 PM
कोरबा 16 जून 2023 - देश के सबसे बड़े कोयला खदानों के लिए मशहूर कोरबा गुंडागर्दी के लिए भी जाना जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड का है जहां एक युवक से हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने गुंडाटैक्स के लिए अगवा कर मारपीट की. मार - मार कर अधमरा करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित युवक को आधी रात के बाद छोड़ा. जिसके बाद परिवार वाले युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे।
पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक अभिषेक तुली (24) की शिकायत पर चीना पांडेय , गोपू पांडेय , कोमल पटेल , गौतम ऊर्फ कांड़े , आलोक ऊर्फ सोना , कृष ऊर्फ गोलू , पाण्डया , नीशू और राहूल ऊर्फ मोटू सहित कुल 9 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. सभी आरोपियों पर अपहरण , जबरन वसूली , मारपीट करने और धमकाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इनमे गैर जमानतीय धाराएं शामिल हैं. पुरानी बस्ती निवासी चीना पांडे का नाम एक हत्याकांड में भी शामिल रह चुका है. जिसे जिले से तड़ीपार भी किया गया था. चीना के अलावा अन्य बदमाश भी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं।
पीड़ित युवक अभिषेक ने शिकायत में बताया कि 14 जून को गुंडा टैक्स के तौर पर चीना पांडेय और उसके बदमाशों ने उससे 10 हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं होने की बात कहने पर पहले उसे अगवा कर उसके गौशाला लेकर गए और अधमरा होने तक बेदम पीटा. शराब के नशे में बदमाशों ने उससे मारपीट की. अभिषेक ने बताया कि चीना पांडेय पहले भी दो से तीन बार गुंडा टैक्स के रूप में पांच , दस हजार रुपये ले चुका है।

















