कल चाम्पा में गरजेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे , देखे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा शेड्यूल / जांजगीर चाम्पा - ग्रामीणों ने लिया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला , प्रसासन में मचा हड़कंप / सक्ती - भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ सरपंच पति गिरफ्तार , भेजा गया जेल / छत्तीसगढ़ - महतारी वंदन के एक हजार में तो हमारा गुड़ाखू और चेप्टी भी नहीं आएगा , हम दिल्ली जाएगा और,, / छत्तीसगढ़ - जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र सहायक ने अपनी भाभी को बनाया हवस का शिकार , हुआ गिरफ्तार / छत्तीसगढ़ - शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से मासूम की मौत, घर में पसरा मातम , पुलिस जांच में जुटी / छत्तीसगढ़ सरकार का फर्जी आदेश शोसल मीडिया में वायरल , जाने क्या लिखा है फर्जी आदेश में / छत्तीसगढ़ - लापता नाबालिग छात्र की नहर में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ में आज देर शाम से फिर बिगड़ेगा मौषम , इन 08 जिलों में तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी / 
स्कूल में टीचर ने छीना मोबाइल तो 14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में लगा दी आग , जलने से 20 लोगो की मौत

   cgwebnews.in   

स्कूल में टीचर ने छीना मोबाइल तो 14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में लगा दी आग , जलने से 20 लोगो की मौत

49.65

देश विदेश
गुयाना 26 मई 2023 - दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना के महदिया सेकेंडरी स्कूल में हाल ही भीषण आग लगने की घटना हुई। इसमें 19 बच्चों की मौत हो गई। अब इस मामले में एक एक स्कूली छात्रा का नाम मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आ रहा है। छात्रा 14 साल की है। छात्रावास में आग लगा दी गई थी। दरवाजे बंद होने के कारण कोई भी बच्चा नहीं बच पाया था।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात को महदिया सेकेंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई थी. देखते ही देखते इसने स्कूल के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया. कई छात्राएं और स्टाफ इसमें फंस गए. फौरन फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी थी।

ये घटना राजधानी जॉर्ज टाउन से लगभग 200 मील की दूरी पर सेंट्रल गुयाना माइनिंग टाउन में हुई थी. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि आग लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल की ही एक छात्रा थी. छात्रा का मोबाइल उसके टीचर ने जब्त कर लिया था. वो इस बात से खफा हो गई थी. गुस्से में उसने खौफनाक कदम उठा लिया. छात्रा खुद भी आग में झुलस गई थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रा ने आग सिर्फ इसलिए लगाई, क्योंकि स्कूल प्रशासन ने उसके मोबाइल फोन को छीनकर जब्त कर लिया था. दरअसल, स्कूल प्रशासन को पता चल गया था कि छात्रा एक उम्रदराज व्यक्ति के संपर्क में है. इसी के बाद ये एक्शन लिया गया. गुयाना के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेराल्ड गौविया ने बताया कि आरोपी लड़की कि उम्र करीब 14 साल है. जब उसका फोन छीन लिया गया था, तब उसने गर्ल्स हॉस्टल को आग लगाने की धमकी दी थी।

हालांकि, आग लगने के कारण वो लड़की भी जख्मी हो गई, फिलहाल हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. वहीं, अस्पताल में भर्ती 9 अन्य लोगों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/