आज का राशिफल , 31 मार्च 2021 दिन बुधवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे
धर्म / ज्योतिष , 31-03-2021 11:17:19 AM
- आज का राशिफल दिनांक 31 मार्च 2021 दिन बुधवार -
मेष राशि - मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे योग लेकर आया है. आज भाग्य मेष राशि वालों के साथ है लेकिन, आपको सोच समझकर ही निर्णय करने होंगे. अगर कोई बड़ा निर्णय करने जा रहे हैं तो जीवनसाथी या पिता से सलाह जरुर कर लें.
वृषभ राशि - आज आप व्यवसायिक रूप से बहुत सफल हो सकते हैं. आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक रूप से बनी रहेगी. आज के दिन आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और आपका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा रहेगा.
मिथुन राशि - आज कोई मित्र अचानक आपसे घर पर मिलने आ सकता है. आपका कोई जरुरी काम पूरा होने की उम्मीद है. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. जिससे आप जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे.
कर्क राशि - पिछले कुछ दिनों से जिन चिंताओं में आप घिरे हुए हैं, उनमे आज कमी आएगी और एक अच्छा रास्ता आज निकल कर आएगा. आज स्वभाव में सरलता और वाणी में मधुरता बनाकर रखिए.
सिंह राशि - पारिवारिक परिवेश तनावपूर्ण रह सकता है. प्रेमियों को प्रेम संबंधों में आई गलतफहमी का सामना सामान्य से अधिक सहास और कुशलता के साथ करना होगा. मित्र आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
कन्या राशि - परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आज आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे. ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा.
तुला राशि - पिछले कुछ दिनों से जो परेशानियां झेल रहे हैं तो उनमें भी कमी आएगी. आज भगवान श्रीराम का ध्यान कीजिए. वह आपके सारे कष्टों को हर लेंगे.
वृश्चिक राशि - आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अकेले काम करके लंबित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे. आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी और आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं. परिवार के साथ अच्छे समय बीतेगा
धनु राशि - भाई बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. किसी काम में उनका सहयोग भी प्राप्त होंगा. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. आज रिश्तों में नई चेतना का संचार होगा. जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी आज का दिन उत्तम है.
मकर राशि - आज कोई बात आपको ऐसी नहीं कहनी है जो दूसरों को आघात पहुंचाती हो, दूसरों को परेशान करने वाली हो. आज वाणी में मधुरता बनाकर रखिए. मधुर वाणी से आपके सभी कार्य बनेंगे.
कुंभ राशि - आज माता पिता अपने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में खुश होंगे. आपको नए कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा और आप अपने प्रयासों में सफल रहेंगे. पारिवार के साथ समय अच्छा रहेगा.
मीन राशि - आज आपके काम करने के तरीके में कुछ चेंज आ सकते हैं. आप किसी काम के लिए बड़ा फैसला कर सकते हैं. संतान की ओर से आपको खुशखबरी मिलने की संभावना है. आपके भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.


















