पुलिस की संरक्षण में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , कॉलगर्ल और युवकों के साथ पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार


हरदा 15 अप्रैल 2025 - मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे देह व्यापार से जुड़े मामलों के बीच हरदा जिले में एक नया मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने जिले के एक किराए के कमरे में छापेमारी कर देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके से तीन महिलाएं और एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की और जब कमरे पर दबिश दी गई तो वहां देह व्यापार संचालित होता पाया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह रैकेट लंबे समय से इस स्थान पर सक्रिय था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है, जिनकी संलिप्तता इस गोरखधंधे में पाई गई है। मामले में DSP के ड्राइवर समेत दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के अनैतिक कार्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।