वरिष्ठ भाजपा नेता ने गोली मार कर की खुदकुशी , पार्टी में शोक की लहर
मध्य प्रदेश , 2024-12-13 19:44:13
छिंदवाड़ा 13 दिसम्बर 2024 - मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से वरिष्ठ भाजपा नेता के खुदकुशी की खबर सामने आई है. इस खबर से राजनैतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है. शुक्रवार की सुबह कन्हईराम रघुवंशी ने अपने ही घर के कमरे में दरवाजा बंद कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे की है. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बताया जा रहा है की कन्हईराम रघुवंशी की तबियत कुछ समय से ख़राब चल रही थी और इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया हैं. पुलिस के मुताबिक शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमे उन्होंने लिखा है कि इस सुसाइड के जिम्मेदार वो खुद हैं।
कन्हईराम रघुवंशी ने 4 बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहने का रिकॉर्ड बनाया हैं. साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे है.घटना की जानकारी मिलते ही कन्हईराम रघुवंशी के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. इस दौरान पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित तमाम बड़े नेता कन्हईराम रघुवंशी के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की।