पुष्पा-2 देखकर युवक खुद को समझ बैठा ‘पुष्पा’ , पुष्पा की तरह युवक का चबा लिया कान
मध्य प्रदेश , 2024-12-11 00:44:48
ग्वालियर 11 दिसम्बर 2024 - फिल्म पुष्पा-2 में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर एक फाइट सीन दिया है। लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ कि फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया।
शहर के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था। फ़िल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का फाइट सीन खत्म ही हुआ था, इस इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसो को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू , चंदन और एम ए खान से हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उन्हें में से एक ने एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।
शब्बीर सबसे पहले लहूलुहान हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित शब्बीर का कहना है कि उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं। पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिस के बाद राजू, चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ BNS की धारा 294 ,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।