नाबालिग प्रेमी जोड़े ने कुँए में कूद कर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश , 2024-11-01 23:37:56
दमुआ 01 अक्टूबर 2024 - मध्यप्रदेश के दमुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरियागढ़ में शुक्रवार को एक युवक-युवती ने कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शव बाहर निकलवाए। पुलिस ने बताया, जिनके शव कुएं से निकाले गए हैं उनमें अरूण पिता लब्बा बट्टी (20) निवासी हरियागढ़ और 19 साल की युवती शामिल हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों सुबह से गायब थे, दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजन तलाश कर रहे थे। इसी दौरान कुएं के पास उनके मोबाइल फोन और चप्पल दिखाई दिए। झांककर देखा तो शव कुएं में तैर रहा था। ग्रामीण ने बताया, युवक-युवती काफी समय से एक दूसरे को जानते थे, पहले गुजरात में भी साथ काम कर चुके थे।