छत्तीसगढ़ - रक्षाबंधन में मायके जा रही विवाहिता की सड़क हादसे में मौत , खुशियां बदली मातम में
राजनाँदगाँव , 2024-08-19 15:57:17
राजनांदगांव 19 अगस्त 2024 - सोमवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक महिला की बाईक से गिरने से मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक के बगल से गुजरने के चलते बाईक चालक सम्हल नहीं पाया। जिससे ट्रक के पिछले हिस्से से लगी ठोकर से महिला गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाईक महिला का भाई चला रहा था। संभवत: वह राखी के लिए अपनी मायके जा रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव से नागपुर रोड में स्थित नेशनल हाईवे रेवाडीह चौराहे में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने भाई के साथ बाइक से राखी बांधने के लिए मायके जा रही डोंगरगढ़ के समरौतिन बाई विश्वकर्मा की सडक़ हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब राजनांदगांव की ओर बाईक पर सवार होकर भाई संग आ रही महिला के बगल से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरी।
इस वजह से युवक बाईक को सम्हाल नहीं पाया। ट्रक का पिछला हिस्सा महिला के सिर से टकरा गया। महिला मौके पर ही गिर गई, वहीं उसकी मौत हो गई। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।