छत्तीसगढ़ - कांग्रेस इस सीट पर बदल सकती है प्रत्याशी , खतरे में पड़ी नेता जी की टिकट?? / छत्तीसगढ़ में कहीं प्रचार नहीं कर पाएंगे भूपेश बघेल ?? , जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा यह मामला / छत्तीसगढ़ - कांग्रेसी नेता को कांग्रेसियो से जान का खतरा , SP से मांगी 24 घंटे की सुरक्षा / छत्तीसगढ़ - कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इन तीन बिंदुओं पर दिया सुझाव / छत्तीसगढ़ - टिकट के लिए आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता ने जिद छोड़ी , आमरण अनसन किया खत्म / महिला और तीन नाबालिगों के बेरहमी की हत्या से मची सनसनी , इलाके में दहशत का माहौल / 238 बार चुनाव हारने के बाद 239 वा चुनाव लड़ने की तैयारी , जाने कौन है ये जिद्दी प्रत्याशी / छत्तीसगढ़ - आने वाले तीन दिनों में दिखेगा मौषम में भारी उतार चढ़ाव , जाने क्या है IMD की भविष्यवाणी / सक्ती - वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने किया बड़ा धमाका , सक्ती की राजनीति में भूचाल आना तय / 
छत्तीसगढ़ - LPG गैस के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश , इंडियन गैस एजेंसी का मालिक गिरफ्तार

   cgwebnews.in   

छत्तीसगढ़  -  LPG गैस के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश ,  इंडियन गैस एजेंसी का मालिक गिरफ्तार

56.76

कबीरधाम
कवर्धा 19 जनवरी 2022 - अंतरराज्यीय LPG गैस चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कवर्धा गैस एजेंसी के प्रोपाइटर नवनीत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बोड़ला पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. मामले के तीन अन्य आरोपी 03 जनवरी को गिरफ्तार हुए थे. यह गिरोह नेशनल हाईवे से गुजरने वाले LPG के टैंकर वाहनों से गैस चोरी करते थे. चोरी के बाद सिलेंडर में रिफिलिंग कर जिले में सप्लाई करते थे. बीते 03 जनवरी को गिरोह के पास से LPG गैस से भरा टैंकर जब्त किया गया था साथ ही पुलिस ने एक पिकअप वाहन का जब्ती बनाया था. आरोपियों के पास से 70 नग खाली सिलेंडर और 08 नग भरा हुआ सिलेंडर भी बरामद किया गया था जब्त सामान व वाहनों की कीमत 57 लाख रुपए आंकी गई थी।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस को  मुखबिर से हाईवे से होकर मध्य प्रदेश जाने वाली LPG गैस वाहन में गैस की चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा उक्त सूचना से जिले के वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया. मामला अत्यंत गंभीर होने से  पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा थाना प्रभारी को टीम गठित कर हाईवे से गुजरने वाली वाहनों पर कड़ी नजर रखने निर्देशित किया गया था।

दिनांक 03 जनवरी 2022 को एक गैस टैंकर संदिग्ध हालत में बोड़ला से आगे सड़क पर खराब खड़ा था जिसे थाना बोडला पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर  घटना स्थल की तलाशी ली गई।

पुलिस को घटना स्थल से तीन ब्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले उनसे जब नाम पता पूछा गया तब अपना नाम नरेश कुमार पिता मंशुराम उम्र 30 साल निवासी रंजितपुरा थाना बज्जु जिला बिकानेर राजस्थान , बिनाराम पिता बाबूराम उम्र 27 साल निवासी हाड़िया थाना ओसियान जिला जोधपुर राजस्थान और मनोज पिता चनाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी नगरासर थाना बज्जु जिला बीकानेर राजस्थान सभी हाल मुकाम लालपुर रोड कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का रहने वाला बताया गया।

घटना स्थल की तलाशी लेने पर 02 चार चक्का वाहन , 72 नग खाली सिलेंडर , 08 नग भरे सिलेंडर , 03 नग नोजल पाईप , गैस रेग्युलेटर , टार्च , मोबाईल और अन्य सामग्री बरामद किया गया।

बरामद समान में एक कैप्सूल नुमा ट्रक खाली व भरा हुआ सिलेंडर , पिकअप वाहन व एक मारूति आर्टिका कार को घटनास्थल से जब्त किया गया पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अंतर्राज्यीय स्तर पर कवर्धा से मंडला नेशनल हाईवे में गैस ट्रक ड्रायवर से सांठगांठ कर अवैध रूप से सिलेंडर को रिफिल कर बड़े शहरों में सिलेंडर को विभिन्न स्थानों पर अधिक दर पर खपाना बताया गया था. जिस पर थाना बोडला में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 02/22 धारा 407 , 411 , 285 , 34 भादवि 3,7 ईसी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधिनियम ) कायम कर विवेचना में लिया गया. तथा सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था।

उक्त अपराध के विवेचना क्रम में भरे हुए सिलेंडर को खपाने के माध्यम की जांच व अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच बारीकी व गंभीरता से लगातार की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों से एक आरोपी नरेश जो इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य कर रहा था. जांच क्रम में पुलिस व जिला खाद्य विभाग कबीरधाम की संयुक्त टीम के द्वारा इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के गोदाम व दस्तावेज की जांच की गई थी. जांच क्रम में गिरफ्तार आरोपियों का मेमोरेंडम कथन , आरोपियों से जब्त सामान व दस्तावेज साथ ही जिला खाद अधिकारी कबीरधाम की जांच रिपोर्ट व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर इंडियन गैस एजेंसी कबीरधाम के सह संचालक नवनीत गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष साकिन कलेक्टर कॉलोनी जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

आरोपी के द्वारा अपने एजेंसी में रखे खाली सिलेंडर पर चोरी के LPG गैस को रिफिलिंग करा कर ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ग्राहकों के द्वारा नंबर लगाकर पर्ची लेने पर आसानी से बेच कर अवैध धन अर्जित करने के साथ सरकार को वित्तीय क्षति पहुँचा रहा था. जिस पर दिनांक 18 जनवरी 2022 को कबीरधाम पुलिस के द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/