सक्ती - PM मोदी की सभा मे एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य , कार्यकर्ता जुटे तैयारी में / छत्तीसगढ़ - पति के चरित्र पर शक करना पत्नी को पड़ा भारी , पति ने दी खौफनाक मौत  / छत्तीसगढ़ - झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर , मेमू लोकल सहित 27 ट्रेने दो दिनों के लिए रद्द , देखे ट्रेनों के नाम और नंबर / जांजगीर लोकसभा में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका , जिला पंचायत के सभापति सहित कई दिग्गज भाजपा में हुए शामिल / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने स्कुटी सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत / छत्तीसगढ़ - निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब रहना दो शिक्षको को पड़ा भारी , हुए सस्पेंड / छत्तीसगढ़ - CMO ने चुनाव कार्य के लिए आये रुपयों को किया हजम , कलेक्टर ने किया सस्पेंड  / जांजगीर में गरजे CM विष्णुदेव साय , कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी / छत्तीसगढ़ - नक्सलियों के गढ़ से चुनाव करा कर सुरक्षित लौटे कर्मचारी , अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत / 
कम्बल बेचने की आड़ में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ कर करते थे यह काम , पुलिस ने किया गिरफ्तार

   cgwebnews.in   

कम्बल बेचने की आड़ में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ कर करते थे यह काम , पुलिस ने किया गिरफ्तार

81.65

रायगढ़
रायगढ़ 28 दिसम्बर 2021 - पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर डोंगरीपाली पुलिस को अवैध गांजा तस्करी की कार्यवाही में दोहरी सफलता हाथ लगी है । थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेंद्र एसैया एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास तथा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास तीन तस्करों को पकड़ा गया है जिनसे क्रमश: 28 किलो एवं 22 किलो गांजा कीमती ₹5,00,000 एवं स्कूटी सुजुकी एक्सेस बिना नंबर एवं काला रंग का बिना नंबर बजाज पल्सर बाइक की जब्ती की गई है, तीन आरोपियों पर दो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेंद्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा लेकर दो दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं जिनके द्वारा मुख्य मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है । सूचना से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टी.आई जितेन्द्र एसैया सोहेला बरमकेला मेन रोड पर बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास हमराह स्टाफ आरक्षक जगजीवन जोल्हे एवं भीमसेन भोई के साथ रवाना होकर नाकेबंदी किया गया जिनके द्वारा सुबह करीब 11:25 बजे बिना नंबर काला रंग बजाज पल्सर बाइक में ओडिसा की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक कर चेक किया गया पूछताछ पर वे अपना नाम बृजेंद्र कुमार अहिरवार पिता जीवन लाल अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी श्रीनगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश एवं मनोज कुमार अहिरवार पिता मोबालाल उम्र 26 वर्ष अहिरवार निवासी गणेश नगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताए जो अपने सीट को बैगनुमा बनाकर रखे थे तथा सीट के नीचे एक बाक्स बना था जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था, पुलिस टीम द्वारा विधिवत दोनों आरोपियों से 28 किलो गांजा कीमती ₹2,80,000 एवं बिना नंबर काला रंग का बजाज पल्सर कीमती ₹90,000 का जप्त किया गया है, पूछताछ में आरोपीगण पहले कंबल बेचने वाले बताये जो अपने पास रखा हुआ कंबल बिक्री कर लौटना बता रहे थे किन्तु उनकी चालाकी पुलिस टीम के पास काम नहीं आयी, दोनों आरोपियों को मय गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन समेत थाना लाया गया । 

वहीं मुखबिर सूचना पर गांजा तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने थाने से सहायक उप निरीक्षक रामकुमार के साथ आरक्षक गजानंद पटेल एवं विशाल यादव द्वारा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास नाकेबंदी किया जा रहा था, जिनके द्वारा दोपहर करीब 1:25 बजे बिना नंबर ग्रे रंग की स्कूटी एक्सेस सुजुकी 125 में उड़ीसा की ओर से आ रहे युवक को संदेह पर रोक कर चेक किया गया जिसके स्कूटी के सीट के अंदर बने बॉक्स में आरोपी द्वारा 22 किलो गांजा छिपाकर लाया जा रहा था । आरोपी से पूछताछ में अपना नाम सोनू अहिरवार पिता सालिक राम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर थाना मऊरानीपुर जिला झांसी (उत्तर प्रदेश) का होना बताया आरोपी से 22 किलो गांजा कीमती ₹2,20,000 एवं एक बिना नंबर सुजुकी एक्सेस 125 कीमती ₹70,000 की जब्ती की गई है । आरोपियों द्वारा ओडिया के सोनपुर से गांजा लेकर झांसी ले जाना बताया गया है । इस प्रकार डोंगरीपाली पुलिस द्वारा आज तीन आरोपियों से कुल 50 किलोग्राम गांजा तथा दो दुपहिया वाहन जुमला ₹6,60,000 की जब्ती कर आरोपियों पर अपराध क्रमांक 75,76/2021 धारा 20 NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी डोंगरीपाली टीआई जितेंद्र एसैया बताएं कि उन्हें कुछ दिनों से इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही थी कि तस्कर फेरी वालों की आड़ में गांजे की तस्करी में लगे हैं जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना एवं साइबर सेल के स्टाफ व अपने सक्रिय मुखबिरों को लगाया गया था, थाना प्रभारी द्वारा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह का भी विशेष सहयोग कार्यवाही में होना बताया गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/