महिला और तीन नाबालिगों के बेरहमी की हत्या से मची सनसनी , इलाके में दहशत का माहौल / 238 बार चुनाव हारने के बाद 239 वा चुनाव लड़ने की तैयारी , जाने कौन है ये जिद्दी प्रत्याशी / छत्तीसगढ़ - आने वाले तीन दिनों में दिखेगा मौषम में भारी उतार चढ़ाव , जाने क्या है IMD की भविष्यवाणी / सक्ती - वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने किया बड़ा धमाका , सक्ती की राजनीति में भूचाल आना तय / छत्तीसगढ़ - भासपा प्रत्याशी का नामांकन फार्म रिजेक्ट , अब इन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला / संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर लगी मुहर , सभी कर्मचारी होंगे रेगुलर , सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश / छत्तीसगढ़ - घर से स्कूल जाने के लिए निकले शिक्षक की संदेहास्पद हालत में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ - ओवररेट पर शराब बेचना 16 सुपरवाइजरो को पड़ा भारी , सभी हुए बर्खास्त , देखे नाम / लोकसभा चुनाव में पूर्व CM भूपेश बघेल को टक्कर देंगे समोसे वाले बाबा , जाने कौन है यह बाबा समोसा  / 
छत्तीसगढ़ - भारी मात्रा में गोआ शराब जप्त , चुनाव के दौरान ब्लैक में बेचने की थी तैयारी

   cgwebnews.in   

छत्तीसगढ़ - भारी मात्रा में गोआ शराब जप्त , चुनाव के दौरान ब्लैक में बेचने की थी तैयारी

65.98

रायपुर
रायपुर 16 दिसम्बर 2021 -  बीरगांव में नगरीय निकाय चुनाव का फायदा उठाकर दूसरे राज्य की शराब खपाने की तैयारी का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी टीम ने उरला क्षेत्र की एक फैक्ट्री में बाहर से लाए गए स्टॉक में से 53 पेटी गोवा ब्रांड की शराब जब्ती की है। जांच में खुलासा हुआ है कि बाहरी कोचियों की तरफ से शौकीनों को ड्राई डे में शराब मुहैया कराने स्टॉक मंगवाए गए थे। 

120 रुपये की गोआ शराब को 150 से लेकर 200 रुपये तक खपाने की तैयारी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तुरंत एक ठिकाने में छापेमारी करते हुए कोचिया और उसकी निशानदेही पर शराब स्टॉक जब्त किया गया। 

आबकारी विभाग के मुताबिक बीरगांव और उरला से लगे स्लैग क्रेसिंग फैक्ट्री में 53 पेटी शराब ठिकाने लगाया गया था। जांच के दौरान तस्कर राम अवतार रात्रे के बारे में पता चला। रामअवतार के ठिकाने में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया। इसके बाद दूसरे राज्य में निर्मित शराब के बड़े भंडारण की जानकारी मिली। 

तुरंत आबकारी की टीम बताए गए ठिकाने पर पहुंची और वहां से स्टॉक जब्त किया। पूछताछ में रामअवतार ने बताया, नगरीय निकाय चुनाव का फायदा उठाने के लिए उसने बाहर से स्टॉक जुटाए थे। मध्यप्रदेश के बिचौलियों के माध्यम से शराब की पेटियां मंगवाई थी। इसके पहले लॉकडाउन के दौरान लोगों को सस्ती शराब को दोगुना कीमत में बेचते देखने के बाद उसने चुनाव में भी फायदा उठाने की प्लानिंग की थी। इसलिए बिचौलियों के कहने पर उसने स्टाक मंगवा लिया। वह चुनाव के ठीक एक दिन पहले स्टाक बेचने की फिराक में था। आबकारी जिला उपायुक्त अरविंद नेताम ने बताया, बीरगांव चुनाव को देखते हुए उन्होंने अपनी खुफिया टीम क्षेत्र में सक्रिय की है। इसी के परिणाम स्वरूप आबकारी दस्ते को एक ठिकाने में शराब रखे जाने की सूचना मिली। तुरंत दबिश देकर उसे पकड़ा गया। उपायुक्त ने बुधवार को आरोपी के जेल दाखिल करा देने की जानकारी दी।

इसी कड़ी में सभी सर्किल अफसरों की ड्यूटी फिक्स कर दी गई है। खासकर बीरगांव चुनाव के लिए प्रभारी अफसरों की देर रात तक ड्यूटी तय कर दी गई है। उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम ने बताया, बड़े स्टॉक टेकिंग की सूचना एक दिन पहले मिल गई थी। जिस जगह में स्टॉक डंप किया गया था, उसके सप्लाई होने के पहले मुखबिर तैनात कर दिए थे। आशंका थी कि चुनावी माहौल में शराब खपाने वाले जरूर संपर्क करेंगे। इसी कड़ी में श्याम चौक में लगाए गए नाका में अहम इनपुट मिला। यहां से लीड करने पर उमिया मार्केट बीरगांव में अग्रसेन कटिंग फैक्ट्री का पता चला। एकाएक छापेमारी के दौरान यहां से फैक्ट्री संचालक रामअवतार रात्रे की निशानदेही से 53 पेटी शराब जब्त किया गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/