BJP प्रत्याशी के रोड शो में पाकिटमारो का धावा , नेता और पत्रकार सहित दर्जनों लोगों का जेब साफ / बड़ी खबर - कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे भाजपा में शामिल , प्रत्याशी के घर के बाहर कांग्रेसी कर रहे है भारी हंगामा / छत्तीसगढ़ - PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक , पुलिसकर्मी रोकते रह गए और तीन बाइकर्स कर गए,, / PM मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमायी , दीपक बैज बोले अबकी बार दूर से ही नमस्कार.. / PM मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा , सक्ती सहित इन लोकसभा में करेंगे आमसभा , देखे पूरा शेड्यूल / सक्ती - यशवंत के फेसबुक पोस्ट पर दिनेश ने ली चुटकी , यशवंत को बताया कांग्रेस प्रताड़ित भविष्यवक्ता / OYO हॉटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 09 युवतियां और 14 युवक आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार हायवा ने मोपेड सवार दंपति को मारी टक्कर , हादसे में महिला की मौके पर ही मौत / गर्लफ्रैंड नही होने का ताना मारना युवक को पड़ा भारी , नाराज दोस्त ने कर दिया यह कांड / 
ओमीक्रोन का बढ़ता खतरा , ब्रिटेन और अन्य प्रभावित देशों से नोएडा आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव

   cgwebnews.in   

ओमीक्रोन का बढ़ता खतरा , ब्रिटेन और अन्य प्रभावित देशों से नोएडा आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव

22.87

नई दिल्ली
नई दिल्ली 15 दिसम्बर 2021 - कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया भर के कई देशों में इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में भी लगातार संक्रमण के नए-नए मामले सामने आते जा रहे हैं।

अब खबर है कि ब्रिटेन (United Kingdom) और अन्य ओमीक्रोन संक्रमित देशों से लौटे पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कोरोना (Omicron) के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं या किसी अन्य वेरिएंट से।

गौतम बुध नगर (Gautam Budh Nagar) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO)डॉ. सुनील शर्मा (Dr. Sunil Sharma) ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है और ओमीक्रोन से दुनिया में पहली मौत भी ब्रिटेन में ही हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मियों से पहले ब्रिटेन में ओमीक्रोन के कारण 75 हजार तक मौतें हो सकती हैं।

सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन से गौतम बुध नगर आए पांच यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि ब्रिटेन ओमीक्रोन के लिए एट रिस्क देशों में है. इनमें से सिंगापुर से आए यात्री भी शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को ही चार और व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में भी मंगलवार को 8 नए मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस तरह से देश में ओमीक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया है.

अभी तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में कुल 28 लोग ओमीक्रोन से संक्रमित हैं, जबकि राजस्थान में 17 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1 और राजधानी दिल्ली में कुल 6 मामले अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के सामने आ चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था. इस वेरिएंट को B.1.1.529 इस कोड नाम से जाना जा रहा था, इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 26 नवंबर को इस वेरिएंट को ओमीक्रोन वेरिएंट का नाम दिया था और इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा था. 24 नवंबर को जिस व्यक्ति में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी, उसका सैंपल 9 नवंबर को ही ले लिया गया था.
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/