छत्तीसगढ़ - खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाईक , हादसे में तीन दोस्तो की मौके पर ही मौत / छत्तीसगढ़ - चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली , मौके पर हुई मौत / छत्तीसगढ़ - कई गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार , समझाईस का दौर जारी / छत्तीसगढ़ - मतदाता पर्ची बांटने के लिए बनाए गए पंडाल में फैला करेंट , एक कांग्रेस कार्यकर्ता आया चपेट में / एक-एक वोट कीमती होने के बाद भी भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू खुद को नही दे सकेंगे वोट?? / छत्तीसगढ़ - पूर्व विधायक के बंगले पर चली गोली , प्रधान आरक्षक की मौत , आरक्षक घायल / मुफ्त की सिगरेट के लिए SI ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा , हुआ सस्पेंड , विभागीय जांच के भी आदेश / दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग आज , देखे पूरी डिटेल / छत्तीसगढ़ - NIA करेगी बहुचर्चित साधराम हत्याकांड की जाँच , CM साय केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र / 
शराब दुकान के गार्ड की हत्या का मामला , पिछले 12 घंटे से चक्काजाम कर बैठे है ग्रामीण , मुआवजे पर नही बन रही है सहमति

   cgwebnews.in   

शराब दुकान के गार्ड की हत्या का मामला , पिछले 12 घंटे से चक्काजाम कर बैठे है ग्रामीण , मुआवजे पर नही बन रही है सहमति

31.77

जांजगीर चाम्पा
जांजगीर चाम्पा 23 नवम्बर 2021 - नरियरा शराब दुकान में हुई गार्ड की हत्या से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण पिछले 12 घंटे से मूलमुला त्रिमूर्ति चौक पर चक्का जाम किए हुए हैं। परिजनो की मांग पर सहमति नहीं बन पाने से चक्काजाम खत्म होने का नाम नही ले रहा है , चक्काजाम की वजह से बिलासपुर से शिवरीनारायण और अकलतरा जाने वाली सभी मार्ग बंद है।आवागमन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन लग गई है। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और परिजनों को लगातार समझाइश दी जा रही है लेकिन देर रात तक परिजनों से सामंजस्य नहीं बना पाई जहां परिजन चक्काजाम किए हुए हैं।

बता दे की अकलतरा ब्लाक के ग्राम नरियरा में देसी व विदेशी शराब की दुकान है जहां पर कोसा छडोलिया निवासी महेश्वर शांडिल्य पिता रामेश्वर शांडिल्य उम्र 42 वर्ष गार्ड की नौकरी करता था जिसकी बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और शव को देखकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मूलमुला के त्रिमूर्ति चौक में धरने पर बैठ गए। सुबह 9:00 बजे से त्रिमूर्ति चौक पर चक्का जाम किया जा रहा है जो अभी तक जारी है|

परिजनों ने मांग की है कि उन्हें मुआवजे के तौर पर एक करोड़  रुपए दिया जाए साथ ही उनके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए और हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।  

प्रशासन ने परिजनों के सामने प्रस्ताव रखा कि परिजनों को एक लाख रुपए तत्कालिक राशि दी जाएगी साथ ही इंश्योरेंस कंपनी की ओर से ढाई से तीन लाख रुपए दिया जाएगा साथ ही आश्रित को प्लेसमेंट नौकरी दी जाएगी। लेकिन परिजनों ने प्लेसमेंट नौकरी को लेने से इंकार कर दिया और सरकारी नौकरी व  मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपए की मांग पर अड़े हुए है। 

परिजनों को समझाने के लिए ADM लीना कोसम , पामगढ़ SDM करुण डहरिया , तहसीलदार जयश्री पथे, डीएसपी चंद्रशेखर परमा , मुलमुला थाना प्रभारी जीतेंद्र बंजारे , पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे , आबकारी अधिकारी और शराब दुकान के अधिकारी मौजूद है जो लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/