कुख्यात चिन्ना पाण्डेय एक साल के लिए तड़ीपार , सक्ती , जांजगीर और कोरबा सहित इन जिलों में नही कर पायेगा प्रवेश / छत्तीसगढ़ - भारी वाहन की टक्कर से बाईक सवार पति-पत्नी की मौत , दो बच्चे गंभीर रूप से घायल / साली को दिल दे बैठा जीजा , जीजा के प्यार में साली भी हुई पागल , जब साले को हुई खबर तब,, / छत्तीसगढ़ - प्रदेश संयुक्त महामंत्री रघुवीर सिंह 06 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित , आदेश जारी / बड़ी खबर - भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर कर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , मचा हड़कंप / छत्तीसगढ़ - कोलकाता में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे प्रकाश सिंधी सहित 08 बुकी गिरफ्तार / ज्योत्सना महंत के खिलाफ रची गई गहरी शाजिश का पर्दाफाश , अगर यह शाजिश सफल हो जाता तो,,, / छत्तीसगढ़ - साले की शादी में पत्नी को गैरमर्द के साथ देखकर पति ने खोया आपा , कर दिया यह कांड / सक्ती - PM मोदी की सभा मे पत्रकार हुए अव्यवस्था के शिकार , भाजपा मीडिया प्रभारी के साथ बहस का VIDEO हुआ वायरल / 
निजी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट , 11 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव , एक हप्ते के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी

   cgwebnews.in   

निजी स्कूल में कोरोना ब्लास्ट , 11 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव , एक हप्ते के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी

97.92

देश
जयपुर 23 नवम्बर 2021 - राजस्थान में स्कूलों के फिर से शुरू होते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. स्कूलों में कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है. इस स्कूल से कुल 185 बच्चों सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 11 बच्चे संक्रमित मिले. बच्चों को कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है।

जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 11 छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 6 से 8वीं तक की स्कूल को एक सप्ताह तक बंद करने का फैसला ले लिया है. स्कूल में डे बॉर्डिंग होने के चलते स्कूल के बच्चों की लगातार जांच की जा रही थी. इस दौरान कक्षा 11वीं का एक छात्र पॉजिटिव मिला, जो मूल रूप से मुम्बई का रहने वाला है और अभी कुछ समय पहले ही मुम्बई से छात्र लौटा था. एक अन्य छात्र जो बीकानेर का रहने वाला है उसके भी पॉजिटिव आने की सूचना मिली है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

कक्षा 6वीं से 12वीं तक की स्कूल बंद करने के साथ ही अब स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 15 नवम्बर के बाद से अब तक 20 साल की उम्र तक के करीब एक दर्जन बच्चे पॉजिटीव आ चुके हैं, तो वहीं पिछले दिनों एक ढाई साल के बच्चों की कोरोना के मौत भी हो चुकी है. बच्चों में बढ़ता कोरोना का संक्रमण अब अभिभावकों के लिए चिंता का विषय भी बनता जा रहा है।

जयपुर सहित राजस्थान में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 2 सप्ताह में 15 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. स्कूली बच्चों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) ने कहा कि कल शिक्षा संकुल में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. साथ में स्वास्थ्य और गृह विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी. बैठक में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज संचालन (Offline Classes Conduction) को लेकर भी चर्चा की जाएगी. हालांकि गृह विभाग की गाइडलाइन (Guidelines) के बाद ही स्कूलों को खोला गया है, लेकिन अब स्कूलों में बच्चों में संक्रमण फैल रहा है तो चिंता जाहिर है लेकिन इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Z
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/