छत्तीसगढ़ - रॉयल बस और ट्रक में जबरजस्त टक्कर , ड्राइवर की हालत नाजुक , 12 यात्री घायल / सक्ती - बोराई पुल में बड़ा हादसा , कैप्सूल और वैन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम / छत्तीसगढ़ - कट्टे की नोक पर देशी शराब दुकान में लाखों की लूट , पूरे शहर में नाकेबंदी / नेताओ का परिचय बताने के लिए सक्ती वालो को दिमाग मे डालना पड़ रहा है जोर , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ - आजीवन कारावास की सजा सुनते ही कोर्ट से भागा हत्या का आरोपी , पुलिस तलाश में जुटी / प्रेमिका ने प्रेमी से लिया बेवफाई का खौफनाक बदला , सज धज कर प्रेमी की बारात में पँहुची और फिर,,  / FST और पुलिस ने ली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार की तलाशी , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ में होगी CBI की एंट्री , अब राज्य में CBI कही भी कर सकती है कार्यवाही / छत्तीसगढ़ भूकंप UPDATE - भूकंप से जमीन में धंसी कार , लोग अभी भी घरों के बाहर / 
जिले में SDM की गाड़ी के आगे लेट गए कांग्रेस विधायक , प्रसासन पर लगाया यह आरोप

   cgwebnews.in   

जिले में SDM की गाड़ी के आगे लेट गए  कांग्रेस विधायक , प्रसासन पर लगाया यह आरोप

65.75

मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा 01 नवम्बर 2021 - सोमवार को जनपद पंचायत परिसर में 15वें वित्त आयोग की राशि में भेदभाव करने को लेकर जनपद पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेताओं की ओर से धरना आंदोलन में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर खूब नारे बाजी की। दिन भर चले आंदोलन में कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय प्रशासन, भाजपा सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए जल्दी नहीं आने पर विधायक विजय चौरे ने एसडीएम के गाड़ी के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया।

आंदोलन को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण बागडे, जप सदस्य संदीप भकने, अरुण गावड़े, सुमन पातुरकर, विनायक मर्सकोले, राधेश्याम बेड़े ने बताया कि जनपद पंचायत सौंसर सीईओ के द्वारा जानबूझकर 15वें वित्त आयोग की राशि में हेरफेर और गड़बड़ी और भेदभाव पूर्वक वितरण किया है। जिसके चलते जनपद पंचायत सदस्य के क्षेत्र का विकास रुका हुआ है, जनपद पंचायत सीईओ भाजपा नेताओं के इशारों पर काम करते हुए क्षेत्र गावो का विकास रोक रहे हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। जब एसडीएम श्रेयांस कुमट ज्ञापन लेने निकले तो कार्यकर्ताओं का कहना था कि धरना स्थल पर एसडीएम ने आकर ज्ञापन लेना चाहिए,

परंतु एसडीएम धरना स्थल तक नहीं पहुंचे और अपनी गाड़ी से जाने लगे इस दौरान विधायक श्री चौरे, कांग्रेस नेताओं पुलिस में तू-तू मैं-मैं हुई, एसडीएम की गाड़ी को निकलते देख विधायक विजय चौरे, एसडीएम की गाड़ी के सामने लेटकर विरोध करने लगे,माहौल गरमा गया और विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातारकर, ज्ञानेश्वर गावंडे, एन एस यू आई अध्यक्ष मनीष रुंघे को डीएसपी एसपी सिंह, सौंसर थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर के द्वारा चर्चा करते हुए मामले को शांत किया।

धरना आंदोलन में तीखे तेवरों के साथ में संबोधित करते हुए विधायक विजय चौरे ने कहा कि सौंसर का तहसील कार्यलय और जनपद का प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर चल रहा है, अधिकारियों ने समझ लेना चाहिए रावण को 10 सिर थे, पर यह सौंसर है, जनपद पंचायत तहसील कार्यलय के अधिकारी कर्मचारियों पटवारियों ने भारतीय जनता पार्टी का बिल्ला जेब में रखना बंद कर देना चाहिए, भारतीय जनता पार्टी की एजेंट की तरह काम ना करते हुए जनता के काम करें क्योंकि आपकी तनख्वाह जनता की गाढ़ी कमाई के बदौलत मिलती है।

जनपद पंचायत सदस्य सुमन दिनकर पातुरकर ने कहा कि सौंसर जनपद पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग की राशि जनपद क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए आवंटन में की गई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन का मैं समर्थन करती हूं, समर्थन इसलिए नहीं कि अब यह आवाज जनपद सदस्यों के बाद किसी राजनीतिक दल द्वारा उठाई जा रही हैं। समर्थन इसलिए की यह लड़ाई सत्यता की है और सत्यता किसी राजनीतिक दल या विचारधारा की नहीं होती है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/