लोकसभा चुनाव में पूर्व CM भूपेश बघेल को टक्कर देंगे समोसे वाले बाबा , जाने कौन है यह बाबा समोसा  / छत्तीसगढ़ - गोलू ठाकुर , शानू खान और विनोद साहू जिला बदर , जांजगीर सहित इन जिलों में नही कर पाएंगे प्रवेश / कुख्यात माफिया व राजनेता मुख्तार अंसारी की मौत , संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू / छत्तीसगढ़ - भाजपा में शामिल होंते ही महापौर का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा , लगाए कई गंभीर आरोप / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से गिरी , एक युवक की मौके पर ही मौत / कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा , इस सीट से लड़ सकते है चुनाव / वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने BJP प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को लेकर दिया बड़ा बयान , कही ऐसी बात की,, / छत्तीसगढ़ - कोर्ट ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को किया दोषमुक्त , 15 दिन थे जेल में , जाने क्या था मामला / पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ आक्रमक हुए सुरेंद्र दाऊ , गंभीर आरोप लगाते हुए दे दी सीधी चुनौती / 
सक्ती के राजेन्द्र सोनी पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार , लूट के लिए कई महीनों से कर रहे थे रेकी

   cgwebnews.in   

सक्ती के राजेन्द्र सोनी पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार , लूट के लिए कई महीनों से कर रहे थे रेकी

45.57

रायगढ़
रायगढ़ 03 अक्टूबर 2021 - सक्ती के सराफा ब्यवसाई राजेन्द्र सोनी के साथ 01 अक्टूबर 2021 के शाम पुलिस चौकी जोबी अन्तर्गत ग्राम साजापाली के पास मारपीट कर जेवरातों की लूटपाट करने वाले तीनोंआरोपियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर व्यापारी से लूट की सारी सम्पत्ति की बरामदगी कर ली गई है। इस वारदात को खरसिया थाना क्षेत्र के स्थानीय तीन युवकों द्वारा पूरी प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया था ।

जानकारी के अनुसार सक्ती के हटरी चौक निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी का सक्ती में ज्वेलर्स की दुकान है और वे आस पास के गांव में लगने वाले हाट बजार में भी दुकान लगाया करते थे दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को पूर्व की भांति राजेन्द्र सोनी ग्राम बेहरचुंआ बाजार दुकान लगाने सोने चांदी के जेवरात करीब 4.5 से 05 Kg कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार तथा अन्य सामान फैंसी पायल घुंघरू, पीतल के सामान करीब 04 लाख 50 हजार रूपये का लेकर अपने मोटर सायकल में गये थे।

बाजार के बाद शाम करीब 06:30 बजे के आस पास घर लौटते समय ग्राम साजापाली रोड़ पुल के आगे अज्ञात आरोपियों द्वारा राजेन्द्र सोनी से मारपीट कर सोने, चांदी के जेवरात, बहीखाता व अन्य फैंसी जेवरात को लूटकर फरार गये थे घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी खरसिया , थाना प्रभारी खरसिया , चौकी प्रभारी खरसिया मौके पर पहुंचे और आहत राजेन्द्र सोनी को खरसिया सिविल अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया।

रात में ही एडिशनल एसपी लखन पटले के साथ पुलिस टीम मेट्रो हॉस्पीटल पहुंचकर आहत के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आहत के परिजनों से पूछताछ घटना की विस्तृत जानकारी लिया गया पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा घटना की पूरी जानकारी लेकर एसडीओपी खरसिया को घटना में स्थानीय लोगों के हाथ होने की आशंका व्यक्त कर क्षेत्र के संदिग्धों की बारीकी से जांच करने सहित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

जिसके बाद एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में जांच जुटी पुलिस टीमें घटनास्थल के आसपास के गांवों में पूछताछ प्रारंभ किया गया पुलिस टीम के साथ डॉग हैंडलर तथा पुलिस डॉग रूबी भी साथ थी घटनास्थल के समीप ग्राम साजापाली के संदिग्धों का तलब कर पूछताछ किया जा रहा था कि पुलिस टीम को मुखबिर ने ग्राम साजापाली के नागेश्वर गबेल को वारदात में शामिल होने का संदेह जताते हुए बेहरचुंआ बाजार आसपास देखना बताया।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही नागेश्वर गबेल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी भरत श्रीवास निवासी कसाईपाली एवं प्रकाश बरेठ निवासी साजापाली के साथ मिलकर लूटपाट करना बताया गया पुलिस डॉग रूबी भी नागेश्वर गबेल तक पहुंची थी पुलिस की टीम अन्य दो आरोपियों की धरपकड़ के लिये उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे करीब एक माह से लूट की योजना बनाकर व्यापारी राजेन्द्र सोनी पर निगाह रखे हुये थे आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे जानते थे कि प्रत्येक शुक्रवार को राजेन्द्र सोनी बेहरचुंआ बाजार में दुकान लगाने आते है 

आरोपी दिनांक 29/09/2021 (शुक्रवार) को भी लूटपाट की ताक में थे पर सफल नहीं हुये जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 01/10/2021 को मोटर सायकल में भरत श्रीवास बाजार से लेकर उनके घर जाने के रास्ते पर राजेन्द्र सोनी का अपने मोटर सायकल में पीछा कर रहा था और अपने साथियों को मोबाइल पर उनकी गतिविधियों को बता रहा है । उसके दोनों साथी प्रकाश बरेठ और नागेश्वर गबेल दोनों सक्ती जाने वाले रास्ते साजापाली के पास कुल्हाडी लेकर व्यापारी के आने का इंतजार कर रहे थे ।

दोनों आरोपी ने वहीं जंगल से पेड़ के कच्चे डंडा मारपीट के लिये तोड़े, शाम करीब 06:00 बजे व्यापारी साजापाली पुल के पास पहुंचा तो उसके पीछे मोटर सायकल में भरत श्रीवास भी आ गया फिर तीनों व्यापारी पर डंडा से गंभीर रूप से मारपीट कर जेवरात वाले बैग को लूटपाट कर भाग गये।

आरोपियों की निंशादेही पर तीनों आरोपियों से लूट के सारे जेवरातों की बरामदगी की गई है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, दो डंडा व कुल्हाड़ी की जप्ती की गई है । घटना के संबंध में आहत के छोटे भाई मनोज कुमार सोनी के रिपोर्ट पर आज दिनांक 03/10/2021 को थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 606/2021 धारा 397 IPC दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी में -

01 - नागेश्वर गबेल पिता धरमदयाल गबेल उम्र 24 वर्ष साकिन साजापाली

02 -  भरत श्रीवास पिता भगत श्रीवास उम्र 30 वर्ष साकिन कसाईपाली चौकी जोबी थाना खरसिया

03 -  प्रकाश कुमार बरेठ पिता रूप साय बरेठ उम्र 22 वर्ष साकिन साजापाली चौकी जोबी थाना खरसिया शामिल है

SP अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं ASP लखन पटले के निर्देशन पर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूट की सम्पत्ति बरामदगी में SDOP खरसिया के नेतृत्व वाली टीम में शामिल थाना प्रभारी खरसिया, चौकी प्रभारी खरसिया, चौकी प्रभारी जोबी तथा प्रधान आरक्षक जयराम सिदार, आरक्षक प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, गोविंद बनर्जी, योगेश कुर्रे, मुकेश कश्यप, सनत कंवर की सराहनीय भूमिका रही है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/