छत्तीसगढ़ - CMO ने चुनाव कार्य के लिए आये रुपयों को किया हजम , कलेक्टर ने किया सस्पेंड  / जांजगीर में गरजे CM विष्णुदेव साय , कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी / छत्तीसगढ़ - नक्सलियों के गढ़ से चुनाव करा कर सुरक्षित लौटे कर्मचारी , अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत / सक्ती - अनूप अग्रवाल की कार से साढ़े ग्यारह लाख बरामद , FST टीम ने जप्त किये रुपये , पूछताछ जारी / छत्तीसगढ़ - महानदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी , 07 लोगो की मौत , कई लापता , सभी की तलाश जारी / 10वी बोर्ड का रिजल्ट जारी , एक बार फिर छात्राओ का रहा दबदबा , शिक्षा मंडल की साइट पर चेक करे नतीजे / क्या ऐसे लोकसभा चुनाव जीतेंगे भूपेश बघेल?? , ग्रामीण पर भड़ास निकालते VIDEO हो रहा है वायरल / कोरबा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे चरणदास , किया नामांकन दाखिल , मीडिया से कही यह बात / छत्तीसगढ़ - शराब घोटाले के एक आरोपी ने कोर्ट से की इच्छा मृत्यु की मांग , जज ने दी यह सलाह / 
GOOD JOB सक्ती पुलिस जो आपने मयंक मोबाईल में तीन दिन पहले हुए अंधे लूट का किया खुलासा , पढ़े लूट की पूरी कहनी सक्ती पुलिस की जुबानी

   cgwebnews.in   

GOOD JOB सक्ती पुलिस जो आपने मयंक मोबाईल में तीन दिन पहले हुए अंधे लूट का किया खुलासा , पढ़े लूट की पूरी कहनी सक्ती पुलिस की जुबानी

74.77

जांजगीर चाम्पा
सक्ती 18 सितम्बर 2021 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राम नरेश कश्यप पिता स्वानेतराम कश्यप उम्र 48 वर्ष निवासी तहसील रोड शंकर नगर चाम्पा चाम्पा ने सक्ती थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15 सितम्बर 2021 को मयंक मोबाईल सक्ती के दुकान में मोबाईल विक्रय किया एवं विक्रय का पैसा मोबाईल दुकान मालिक से 01 लाख 78 हजार रूपये पेमेंट लिया जिसे अपने बेग मे रख कर  विकय किये गये हिसाब को व्हाट्सअप के माध्यम से भेज रहा था उसी समय करीबन 3 .30 बजे अज्ञात आरोपी द्वारा बैग के अंदर रखे रकम 01 लाख 78 हजार रुपये को निकाल लिया और रुपये को लेकर भाग गये।

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा SDOP सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ खान व थाना प्रभारी रूपक शर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन पर प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं उसके आसपास गली में लगे CCTV फुटेज लेकर उप निरीक्षक नवीन पटेल एवं थाना पामगढ के थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुरे द्वारा टीम बनाकर रवाना हुए और बिलासपुर के पास ग्राम देवरीखुर्द में संदेहियों सजन मोंगिया पिता फिरतु मोंगिया उम्र 19 वर्ष , तेज भान मोंगिया पिता इजन लाल मोंगिया उम्र 19 वर्ष ,  सुबीन मोंगिया पिता फिरतु मोंगिया उम्र 21 वर्ष सभी निवासी पथरिया थाना खिमलासा जिला सागर मध्यप्रदेश हाल मुकाम देवरी खुर्द थाना तखतपुर जिला बिलासुपर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार कर बताये।

सभी आरोपी अपने साथियों एवं परिवार के साथ ग्राम पथरिया जिला सागर मध्यप्रदेश से चूड़ियाँ बेचने के लिए करीबन 15 से 20 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ आये थे और जगह जगह डेरा लगा कर गली मोहल्ले में घूम घूम कर चूडी बेचेने का काम करते थे।

दिनाक 15 सितम्बर 2021 को तीनों आरोपी अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EM  8424 बजाज डिस्कवर 125 से चोरी करने की नीयत के लिए सक्ती आये थे आरोपियों ने अपनी मोटर सायकल को बुधवारी बाजार सक्ती के पास खड़ा कर पैदल गली में घूम रहे थे तभी थाना के पीछे एव गली के मोबाईल दुकान में एक व्यक्ति बेंच पर बैठकर रूपये गिन रहा था जिसे देखकर तेजभान मोंगिया एवं सजन मांगिया दोनो मोबाईन दुकान अंदर चले गये एवं उसका साथी सोबिन मोगिया दुकान के बाहर दूर में खड़े होकर निगरानी कर रहा था तेजभान मोगिया द्वारा दुकानदार से ईयर फोन खरीदने हेतु बातों में उलझाकर रखा तथा सजन मोगिया द्वारा प्रार्थी का बैग में रखे 01 लाख 78 हजार रूपये को अपने पास रखे थैले की आड लेकर चोरी कर दुकान से बाहर निकल गया उसी समय प्रार्थी एवं दुकान के कर्मचारी उसे पकडने हेतु दौडाने पर वे दोनों गली में चोरी किये रूपये को लेकर गली दौडते भाग गये और जहाँ मोटर सायकल रखे थे वहाँ पहुचे एवं उनका साथी सुदीन मोंगिया वहाँ पहुँचा फिर तीनों चोरी किये गये रूपये को उनके

हवाले कर अपने डेरा ग्राम देवरी खुर्द थाना तखतपुर चले गये एवं उक्त रूपये को आपस में बाट लिए तथा उनके द्वारा कुछ रूपये को खर्च कर लेना तथा कुछ रूपये से सामन खरीद लेना बताया गया।

आरोपी सजन मॉगिया द्वारा 40 हजार 01 नग लाचा कीपेड मोबाईल , 401 नग थैला , तेजभान मोंगिया के द्वारा 30हजार नगदी रकम , 01 नग विवो टच स्कीन मोबाईल कीमती 10 हजार एवं चोरी करने में उपयोग में लाये गये मोटर सायकल और सुधीन मोंगिया से 20 हजार एवं चोरी की रकम से खरीदे गये 10 हजार कीमत की चांदी के करीबन 200 ग्राम जेवर व  कॉच व प्लास्टिक की चुड़ियों कीमती 20000 रू को बरामद कराकर पेश करने पर जप्त किया गया।

सभी आरोपियो को अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 18 सितम्बर 2021 को  गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों को ज्यूडिशल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती , उप निरीक्षक , नवीन पटेल , उप  निरीक्षक बीरबल राजवाड़े ,  सउनि शंकर लाल साहू , आरक्षक राजेश साहू , सुभाष राज , खगेश्वर साहू , महेन्द्र राठौर , राजेन्द्र कुरे , नवधा सिंह , जोगेश राठौर , थाना पामगढ़ से उप निरी . ओमप्रकाश कुरे थाना प्रभारी , आर . अर्जुन यादव , विरेन्द्र टण्डन , शिव सागर , भागवत श्रीवास , सैनिक चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/