चुनाव के बाद बंद हो जाएगी महतारी वंदन योजना?? , सीएम साय ने किया खुलासा , बोले- वित्त मंत्री को दिया जा चुका है निर्देश / रिजल्ट जारी होते ही शुरू हुआ खुदकुशी का सिलसिला , एक के बाद एक सात छात्रों ने की आत्महत्या / छत्तीसगढ़ - वर-वधु , घराती , बाराती , नाई और पंडित सभी के खिलाफ FIR दर्ज , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ - महिला प्रिंसिपल के पीछे पड़ा जोगी कांग्रेस का नेता हैप्पी सिंह , FIR होते ही हुआ फरार / छत्तीसगढ़ - शादी की खरीददारी करने निकले पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत , युवती की तीन दिन बाद होने वाली थी शादी / छत्तीसगढ़ - मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला , जान बचा कर भागे लोग , मतदान रहा बंद / वोट डाल कर आओ और मुफ्त में जितनी चाहे शराब पियो , फूल टुन्न होने पर फ्री में घर तक छोड़कर आएगी टैक्सी / पोलिंग बूथ के बाहर भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की , भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप / छत्तीसगढ़ - खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाईक , हादसे में तीन दोस्तो की मौके पर ही मौत / 
त्यौहारों पर कोरोना का ग्रहण , नीति आयोग ने दी यह चेतावनी

   cgwebnews.in   

त्यौहारों पर कोरोना का ग्रहण , नीति आयोग ने दी यह चेतावनी

39.53

नई दिल्ली
नई दिल्ली 02 सितम्बर 2021 - देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. मौजूदा समय त्योहारों का सीजन है ऐसे में तमाम विशेषज्ञ कोरोना को लेकर ऐहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारों के सीजन में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर हमसे थोड़ी सी भी चूक हुई तो जो संक्रमण अभी कंट्रोल में दिख रहा है वह फिर से भयावह रूप ले सकता है और सबकी मेहनत बेकार हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हो तभी घर से बाहर जाएं और मास्क का प्रयोग जरूर करें. यह बिल्कुल न सोचें कि संक्रमण खत्म हो गया है. मास्क उतारने का समय अभी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह ज्यादा बेहतर होगा कि संक्रमण काल में आप सभी अपने घरों पर ही पिछले साल की तरह ही त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि संक्रमण की रफ्तार अभी तो थमी है लेकिन हमारी जरा सी लापरवाही इसे बढ़ा सकती है. डॉ. पॉल ने कहा कि वायरस जब भी म्यूटेट करता है तब सारी व्यवस्था को हिला देता है।

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं. डॉ. पॉल ने कहा कि हमने जितना अनुमान लगाया था उतनी संख्या में महिलाओं ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना की वैक्सीन बहुत ही आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह अपना टर्न आने पर दूसरी डोज अवश्य लें. बता दें कि इससे पहले भी नीति आयोग ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की थी. आयोग के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर माह में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल सकती है. इसी बात को लेकर आयोग के सदस्य कई बार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर चुका है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/