छत्तीसगढ़ - शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने की खुदकुशी , दोनो परिवारों में छाया मातम / पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फिर बढ़ी मुश्किलें , अब निलंबित आरक्षक ने खोली ‘कका’ की पोल / छत्तीसगढ़ - रॉयल बस और ट्रक में जबरजस्त टक्कर , ड्राइवर की हालत नाजुक , 12 यात्री घायल / सक्ती - बोराई पुल में बड़ा हादसा , कैप्सूल और वैन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम / छत्तीसगढ़ - कट्टे की नोक पर देशी शराब दुकान में लाखों की लूट , पूरे शहर में नाकेबंदी / नेताओ का परिचय बताने के लिए सक्ती वालो को दिमाग मे डालना पड़ रहा है जोर , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ - आजीवन कारावास की सजा सुनते ही कोर्ट से भागा हत्या का आरोपी , पुलिस तलाश में जुटी / प्रेमिका ने प्रेमी से लिया बेवफाई का खौफनाक बदला , सज धज कर प्रेमी की बारात में पँहुची और फिर,,  / FST और पुलिस ने ली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार की तलाशी , जाने क्या है मामला / 
पुलिस जिसे समझ रही थी पीड़िता वो निकली एक ऐसे गिरोह का सरगना जिसे जान कर पुलिस के भी उड़ गए होश , पढ़े दिलचस्प स्टोरी

   cgwebnews.in   

पुलिस जिसे समझ रही थी पीड़िता वो निकली एक ऐसे गिरोह का सरगना जिसे जान कर पुलिस के भी उड़ गए होश , पढ़े दिलचस्प स्टोरी

75.84

देश
चित्तौड़गढ़ 31 अगस्त 2021 - राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मासूम सी नजर आने वाली लड़की फर्जी शादी कराने वाले गैंग की सरगना निकली. इस बात की जानकारी तब लगी, जब उसकी मां ने उसे पीड़ित समझ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल में पता चला कि यह लड़की पीड़िता नहीं महिलाओं के गिरोह की सरगना है. जोकि मोटी रकम ऐंठने के लिए कई फर्जी शादियां कर चुकी है. पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, ये मामला चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फर्जी शादी कर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया. इस मामले में अब पुलिस ने 3 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जोकि मोटी रकम ऐंठने के लिए अब तक कई शादियां कर चुकी है और मौका पाकर दूल्हे को छोड़ भाग जाती थी. इसके बाद फिर अपने गिरोह के साथ अगले शिकार की तलाश में जुट जाती थी।

इस मामले में जब आरोपी युवती की मां वाराणसी की रहने वाली मुन्नीदेवी को जानकारी हुई कि उनकी बेटी किन्हीं दो महिलाओं के साथ कहीं चली गई हैं. इस बार कई दिनों तक घर वापस नहीं लौटी. इस पर उसने लौटने पर 20 अगस्त को बेटी नेहा से पूछा, तो नेहा ने अपनी मां को बताया कि वह सीमा शेख के साथ चित्तौडगढ़ घूमने गई थी. इस पर सीमा शेख उसकी सहेली सपना खटीक और साबिर खान ने नेहा कश्यप का फर्जी आधार कार्ड बनाकर मध्य प्रदेश के रहने वाले जयराम को पैसे लेकर बेच दिया. इस बीच मुन्नी देवी ने बेटी की इस शिकायत को पुलिस में दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की.पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित महिला की बेटी नेहा ने जिनके खिलाफ जानकारी दी थी, वे ही गिरोह के सदस्य हैं, खुद आरोपी नेहा इस गिरोह की सरगना थी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरोह ने नेहा की फर्जी शादी जयराम मालवीय को झांसे में लेकर निंबाहेड़ा कोर्ट में शादी करा दी. इसके बदले में जयराम से 1 लाख रुपए लिए गए. वहीं, आरोपी नेहा लगभग 1 महींने बाद जब आरोपी नेहा दूल्हे को छोड़कर भाग गई तो पति ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी सीमा शेख, नेहा और लक्ष्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें ज्यूडिशियल कस्टड़ी में भेजा गया है. फिलहाल पुलिस पकड़ी गई पकड़ी गई तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. ये जानकारी लगाने की कोशिश की जा रही है कि गिरोह ने आरोपी नेहा की कितनी बार फर्जी शादियां कराई हैं. वहीं, नीमच का रहने वाला साबिर खान पुलिस की पकड़ से फरार है. इस मामले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले की तलाश कर उसकी भूमिका की भी जांच-पड़ताल की जाएगी।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/