सक्ती ब्लाक में कोरोना का आतंक जारी , शनिवार को इतने नए संक्रमितों के साथ यह गाँव बना नया हॉटस्पॉट
cgwebnews.in 19
जांजगीर चाम्पा
सक्ती 22 मई 2021 - काफी दिनों तक शांत रहने के बाद सक्ती ब्लाक में कोरोना ने जम कर वापसी की थी पिछले 54 दिनो से सक्ती ब्लाक में कोरोना के नए मरीजो के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वो अब 55 और 56 वे दिन से थमते नजर आ रहा था लेकिन 57 वे दिन यानी शुक्रवार को कोरोना ने एक बार फिर जम कर वापसी की है जो 58 दिन भी जारी है और अब यह सिलसिला थमते नजर नही आ रहा है जो एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है
यह बात अलग है की बीते 54 दिनों के दौरान जितने भी तबाही मचाई है उसकी भरपाई होना काफी मुश्किल है लेकिन सक्ती ब्लाक में दो दिन तक विराम लेने के बाद कोरोना ने शुक्रवार से फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है जो शनिवार को भी जारी रहा।
कोरोना का ग्राफ बुधवार को कम होने के बाद बाद गुरुवार को कुछ बढ़त ली थी लेकिन शुक्रवार 21 मई को जो आंकड़े सामने आए है वो डराने वाले थे लेकिन शनिवार को मिले आंकड़े गुरुवार से ज्यादा और शुक्रवार से कुछ कम है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सक्ती शहर और गाँव को मिला कर 199 लोगो की जांच की गई थी , जाँच में अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रो से 33 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार सक्ती ब्लाक के पोरथा से 04 , देवरी से 03 , कुरदा से 01 , बाराद्वार से 05 , बरपाली से 02 , मसनिया से 15 और अन्य ब्लाक से 03 नए संक्रमित शामिल है।
- सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के PSC और CHC में की गई जाँच पर आधारित -