कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा कर रहे थे बहु की तलाश लेकिन मिल गई दुल्हन , जाने क्या है मामला / टिकट के लिए जहर खाने वाले सांसद ने इलाज के दौरान तोड़ा दम , सांसद की खुदकुशी से पार्टी में मचा हड़कंप / छत्तीसगढ़ - रायपुर स्टेसन के प्लेटफार्म क्रमांक 07 में लगी भीषण आग , यात्रियों में मची अफरातफरी / IPL सट्टे की लत ने उजाड़ दिया परिवार , पति हारा डेढ़ करोड़ तो पत्नी ने की खुदकुशी / IPL सट्टा खिलाते पालिका अध्यक्ष का भतीजा गिरफ्तार , मोबाईल और लेपटॉप सहित लाखो की सट्टा पट्टी जप्त / पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुश्किलें , EOW में FIR के बाद अब निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत / जांजगीर चाम्पा - छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट , इलाके मे मची सनसनी / कमरे में दूल्हा करते रह गया दुल्हन का इंतजार और दुल्हन कर गई बड़ा कांड , मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश / पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा , सोन नदी में डूबे दो युवती और दो युवक , चारो की मौत / 
छत्तीसगढ़ के इस उप जेल में कोरोना ने की जबरदस्त एंट्री , इतने बन्दी मिले कोरोना संक्रमित

   cgwebnews.in   

छत्तीसगढ़ के इस उप जेल में कोरोना ने की जबरदस्त एंट्री , इतने बन्दी मिले कोरोना संक्रमित

12.64

राजनाँदगाँव
राजनांदगांव 02 मई 2021 - राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के सलौनी स्थित उपजेल में  कोरोना बम फूटा है. यहां लगभग 75 विचाराधीन कैदियों को कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी कैदियों को जेल में ही अलग-अलग बैरकों में रखकर इलाज किया जा रहा है. उपजेल में 376 के मामले में विचाराधीन कैदी की कोरोना से मौत हो गई है.

जेलर का कहना है कि बाकी के कैदियों का इलाज जारी है. इस उपजेल में कुछ कैदियों की तबीयत ख़राब होने पर 18 अप्रैल को सिविल में कोरोना की जांच की गई थी, जिसमें 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 22 अप्रैल को जांच के दौरान 47 विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद 29 अप्रैल को कैदियों की दोबारा जांच होने पर 20 लोग कोरोना पोजीटिव निकले. इनका इलाज जेल में ही किया जा रहा है.

इस उपजेल में विचाराधीन कैदियों को रखने की  क्षमता 110 का है, लेकिन इस उप जेल में अभी 137 आरोपी जेल मे बंद हैं.  वहीं जेलर रेनू ध्रुवे का कहना है कि जेल में 376 का  विचाराधीन आरोपी नकुल निषाद निवासी मुढीपार कोरोना पॉजिटिव था. रात में अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ लाया गया. जहां रात एक बजे उसकी मौत हो गई. 75 लोग इस समय कोरोना के मरीज हैं उन्हें दो बैरक में अलग अलग रखा गया है.

शासकीय हॉस्पिटल से डाक्टर  प्रतिदिन आ करके उनके पल्स वगैरा का जांच करते हैं. उन्हें उपचार के लिए जो दवाई दिया जाना चाहिए. वह दवाई सभी को दिया जा रहा है. इस प्रकार से जेल प्रशासन और मेडिकल ऑफिसर के द्वारा अपनी तरफ से सभी विचाराधीन आरोपियों को मेडिकल फैसिलिटी दिया जा रहा है.

बता दें कि जशपुर जिला जेल में गुरुवार को 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जेल में अलग से कोविड केयर बैरक बना दिया गया है. सभी संक्रमित बंदियों को इसी में रखा गया है. आशंका जताई जा रही है कि बाहर से आने वाले सामान से संक्रमण फैला है. कारण बताया जा रहा है कि किसी आरोपी को कोर्ट में पेश करने के पूर्व ही उसका टेस्ट कराया जाता है. जेल स्टाफ के जरिए संक्रमण फैलने जैसी बात भी अभी तक सामने नहीं आई है.
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/