छत्तीसगढ़ - शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / राजधानी रायपुर में एक बार फिर लगी भीषण आग , दूर तक नजर आ रही है लपटे , दहशत में लोग / प्रेमी की डिमांड पूरी नही करना युवती को पड़ा भारी , प्रायवेट पार्ट में डाल दिया लाल मिर्च और फेवीक्विक / सबसे खूबसूरत महिला मतदान कर्मी , तश्वीर वायरल होते ही कमेंट्स की लगी झड़ी , जाने कौन है यह महिला?? / छत्तीसगढ़ - पत्नी की मौत के बाद दो साल तक सगी बेटी से हवस की प्यास बुझाता रहा पिता , ऐसे हुआ खुलासा / महतारी वंदन योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया बड़ा बयान , कही यह बात / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - विवाहिता ने दो बच्चो के साथ फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ - ससुराल की बाड़ी में दफ्न मिली नवब्याहता की लाश , 45 दिन पहले हुई थी शादी , पति है फरार / जेल जाने और बदनामी से बचने के लिए पुलिस अधिकारी ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , जाने क्या है मामला / 
अब हो गया साबित , स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निकला खरा सोना , स्पर्श पीतल होता तो सक्ती के दानवीर नही करते लाखो का वेंटिलेटर डोनेट

   cgwebnews.in   

अब हो गया साबित , स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निकला खरा सोना , स्पर्श पीतल होता तो सक्ती के दानवीर नही करते लाखो का वेंटिलेटर डोनेट

78.54

जांजगीर चाम्पा
सक्ती 30 अप्रैल 2021 - सक्ती शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एवं आपातकालीन स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजो या की अन्य उच्च चिकित्सा चाहने वाले मरीजों को वेंटिलेटर की उपलब्धता नहीं होने की वजह से बिलासपुर , रायपुर या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ रहा था।

वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह हो गई है जिसमे वेंटिलेटर तो दूर की चीज है ऑक्सीजन युक्त बेड या सामान्य बेड तक लोगो को नसीब नही हो रहा है , कोरोना की दूसरी लहर में ना तो पैसा काम आ रहा है और ना रसूख और ऊँची पहुँच काम आ रही है।

ऐसे में कतिपय लोगो द्वारा बदनाम किये गए स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर प्रसासन ने भरोषा जताते हुए कोविड -19 हॉस्पिटल की मान्यता दी थी लेकिन इस पर भी कुछ लोगों के सीने पर दर्द उठाना शुरू हो गया।

दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर चलाने वालों को सक्ती के दानवीरों ने खूब पहचाना और ब्लैकमेलरों के मुँह पर करारा तमाचा जड़ते हुए लगभग 10 लाख कीमत की एक वेंटिलेटर के साथ दो बाइटेप मशीनें भी डोनेट कर दी।

सक्ती के संवेदनशील लोगो द्वारा डोनेट की गई इस वेंटीलेटर की सेवाएं 05 मई से शहर के स्पर्श हॉस्पिटल में प्रारंभ हो जाएगी इस अत्याधुनिक 
वेंटिलेटर की खासियत यह है की एक बार में तीन मरीजों को एक साथ वेंटिलेटर की सुविधाएं मिल पाएंगी।

जनहित में यह नेक कार्य करने वालो में शक्ति शहर के डीएम शैलेक प्राइवेट लिमिटेड, एवं डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन उद्योगपति लखनलाल अग्रवाल , सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल , नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल , ओम सिटी चांपा के डायरेक्टर जगदीश बंसल एवं श्री अनुराग पैलेस के संचालक कमलेश निगानिया ( कम्मू ) ने यह पहल की है।

इस संबंध में वेंटीलेटर मशीन के दानदाता सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र में विगत वर्ष भी कोरोना काल के दौरान वेंटिलेटर के आभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था तथा आपात कालीन स्थिति में वेंटिलेटर जांजगीर-चांपा जिले में भी उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को अनावश्यक समय व्यर्थ कर बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था, किंतु वहां भी वेंटिलेटर युक्त उपचार नहीं मिल पाने के कारण अनेकों बार ऐसे जरूरतमंदों को अपने परिजनों को खोना भी पड़ गया था लेकिन अब सक्ती शहर के स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर कि यह सुविधा प्रारंभ होने से काफी राहत मिलेगी।

इस संबंध में स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री प्रदीप राठौर ने भी बताया कि वेंटिलेटर एवं बाई टेप से एक बार में 3 मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी।

बता दे की वर्तमान समय में जांजगीर-चांपा जिले में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण इस जिले के मरीजों को ही अन्यत्र उपचार हेतु जाना पड़ता है, तथा शक्ति शहर में विगत कई दशकों से सेवाभावी दानदाताओं की पहल एवं सकारात्मक प्रयासों से समय-समय पर यहां विभिन्न सेवा के कार्य देखे जाते हैं।

शहर में चाहे धार्मिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो, यहां दानदाताओं की एवं सेवाभावी लोगों की कमी नहीं है, तथा स्वयं लोग समय की नजाकत को देखते हुए सेवा कार्य में स्वस्फुरतः और आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं।

सक्ती शहर वासियों ने भी वेंटीलेटर की उपलब्धता हेतु सहयोग करने वाले समाजसेवी लखनलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल एवं कमलेश निगानिया कम्मू का आभार व्यक्त किया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/