छत्तीसगढ़ - कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इन तीन बिंदुओं पर दिया सुझाव / छत्तीसगढ़ - टिकट के लिए आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता ने जिद छोड़ी , आमरण अनसन किया खत्म / महिला और तीन नाबालिगों के बेरहमी की हत्या से मची सनसनी , इलाके में दहशत का माहौल / 238 बार चुनाव हारने के बाद 239 वा चुनाव लड़ने की तैयारी , जाने कौन है ये जिद्दी प्रत्याशी / छत्तीसगढ़ - आने वाले तीन दिनों में दिखेगा मौषम में भारी उतार चढ़ाव , जाने क्या है IMD की भविष्यवाणी / सक्ती - वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने किया बड़ा धमाका , सक्ती की राजनीति में भूचाल आना तय / छत्तीसगढ़ - भासपा प्रत्याशी का नामांकन फार्म रिजेक्ट , अब इन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला / संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर लगी मुहर , सभी कर्मचारी होंगे रेगुलर , सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश / छत्तीसगढ़ - घर से स्कूल जाने के लिए निकले शिक्षक की संदेहास्पद हालत में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / 
Google इंडिया ने लोन ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है , इस वजह से Google ने उठाया है यह कदम ,,

   cgwebnews.in   

Google इंडिया ने लोन ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है , इस वजह से Google ने उठाया है यह कदम ,,

45.98

देश
नई दिल्ली 14 जनवरी 2021 - Google इंडिया ने लोन ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कुछ समय से लोन ऐप्स के फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे थे. अब गूगल ने उन लोन ऐप्स को अपने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है जो लोकल कानून और नियमों को पालन नहीं करते है।

ये बातें तब सामने आई है जब लगभग 10 लोन ऐप्स को यूजर्स ने फ्लैग करना शुरू किया. तीन लोन ऐप्स को कंपनी ने प्ले स्टोर से हटा भी दिया है. इन ऐप्स को लाखों बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. ये सभी लोन ऐप्स गूगल के लोन चुकाने से लेकर जो नियम हैं उन्हें तोड़ा है. Google इंडिया की एंड्रायड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस-प्रेसिडेंट सुजैन फ्रे ने ब्लॉग लिख कर इसके बारे में जानकारी दी है।

Google ने लोन ऐप्स पर ब्लॉग लिख कर इसकी जानकारी दी है.. ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने सैकड़ों पर्सनल ऐप को रिव्यू किया है. इनमें सरकारी एजेंसी और यूजर्स द्वारा फ्लैग किए गए ऐप्स भी थे. ऐप्स जो यूजर सेफ्टी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. उसे प्ले स्टोर से तुरंत हटा दिया गया है।

इसी तरह के लोन ऐप्स के डेवलपर्स से उन्होंने लोकल लॉ और रेगुलेशन को पालने करने से जुड़े सबूत पेश करने को भी कहा है. उन्होंने कहा है कि जो भी ऐप्स ऐसा नहीं करेंगे उसे तुरंत प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कानूनी एजेंसी के साथ समय-समय पर लोन ऐप्स का रिव्यू भी करती रहेगी।

जिन लोन ऐप्स को हटाया गया है उनमें से कुछ ऐप्स लोन चुकाने के लिए 60 या उस से कम दिनों का टाइम देते थे. बाद में 07 जनवरी को StuCred नाम के ऐप को प्ले स्टोर पर फिर से डाला गया. जब इसने लोन रिपेमेंट टाइम को 30 दिन से बढ़ा दिया. रॉयटर्स के मुताबिक कम से कम 6 और ऐप्स है जो लोन चुकाने के लिए बहुत कम समय देते है. इस में से कई ऐसे भी है जो 7 से भी कम दिन का टाइम देते है. कुछ ऐसे भी लोन ऐप्स है जो 10,000 रुपये जैसी छोटी रकम लेने पर 2000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फी लेते है।

इतना ही नहीं ये ऐप्स पैसे चुकाने के लिए 30 दिन का टाइम देते है. इस पर 60 परसेंट तक का ब्याज भी लेते है. वहीं भारतीय बैंक लोन पर 10 से 20 परसेंट का सालाना ब्याज लेती है. लोन चुकाने लिए बैंक कभी भी एक साल से कम का समय नहीं देती है।

सुजेन फ्रे ने कहा कि वैसे लोन ऐप्स को ही प्लेस्टोर पर अनुमति दी गई है जिनके लोन चुकाने का टाइम 60 दिन से अधिक है. लोन ऐप्स से कई तरह की जानकारी ली जाती है. जिसमें लोन रिपेमेंट टाइम, सालाना ब्याज दर, कुल ब्याज जैसी जानकरियां शामिल है. गूगल इंडिया ने डेवलपर्स को कहा है कि वो ही परमिशन यूजर्स से लें जो सेवा देने लिए जरूरी हो. जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा भी बनी रहें।

बता दे की हैदराबाद (TS) तेलंगाना पुलिस ने जब गूगल को इन संदिग्ध इंस्टेंट लोन ऐप को लेकर सवाल पूछा था. अब गूगल की ओर ये प्रतिक्रिया आई है. Google का कहना है कि 'पर्सनल लोन ऐप्स पर हाल ही में उनका ध्यान गया है. वो गूगल प्ले स्टोर पर इन ऐप्स पर की गई कार्रवाई को सभी के सामने क्लियर करना चाहते है।

सूत्रों ने कहा है कि गूगल प्लेस्टोर पर इंस्टेंट लोन ऐप को ऐक्टिव रहने के लिए NBFC / RBI के अप्रूव किए हुए कागज दिखाने होंगे. जिसके लिए 5 दिन का टाइम दिया गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/