सक्ती - PM मोदी की सभा मे एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य , कार्यकर्ता जुटे तैयारी में / छत्तीसगढ़ - पति के चरित्र पर शक करना पत्नी को पड़ा भारी , पति ने दी खौफनाक मौत  / छत्तीसगढ़ - झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर , मेमू लोकल सहित 27 ट्रेने दो दिनों के लिए रद्द , देखे ट्रेनों के नाम और नंबर / जांजगीर लोकसभा में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका , जिला पंचायत के सभापति सहित कई दिग्गज भाजपा में हुए शामिल / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने स्कुटी सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत / छत्तीसगढ़ - निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब रहना दो शिक्षको को पड़ा भारी , हुए सस्पेंड / छत्तीसगढ़ - CMO ने चुनाव कार्य के लिए आये रुपयों को किया हजम , कलेक्टर ने किया सस्पेंड  / जांजगीर में गरजे CM विष्णुदेव साय , कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी / छत्तीसगढ़ - नक्सलियों के गढ़ से चुनाव करा कर सुरक्षित लौटे कर्मचारी , अधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत / 
हवाई जहाज से रायपुर आते , महंगे होटलों में ठहरते और ATM में चोरी कर हवाई जहाज से वापस चले जाते , राजधानी पुलिस ने ऐसे किया खुलासा ,,

   cgwebnews.in   

हवाई जहाज से रायपुर आते , महंगे होटलों में ठहरते और ATM में चोरी कर हवाई जहाज से वापस चले जाते , राजधानी पुलिस ने ऐसे किया खुलासा ,,

47.63

रायपुर
रायपुर 30 नवम्बर 2020 -  राजधानी रायपुर की पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से हाई टेक चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

हाई टेक चोरी के आरोपी हवाई जहाज से रायपुर आते थे। महँगे हॉटल ठहरते थे एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम देकर यहां से फरार हो जाते थे। आरोपियों के नाम शाहरुख खान आसिफ खान और वसीम खान बताए जा रहे हैं । इन तीनों ने रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक ATM से 10 बार मे 98 हजार निकाले थे। तो वही सेजबहार थाना क्षेत्र के एक ATM से 16 बार में 01लाख 60 हजार रुपए निकाले थे। यही नहीं आरोपियों ने कैनारा बैंक HDFC Bank सहित तमाम बैंकों के ATM पर हाथ साफ किए चोरी के पैसों से इन्होंने फरीदाबाद में जिम खोल रखा था।

रायपुर की पुलिस ने एक ही तरह के चोरी के पैटर्न को लेकर लगातार जांच कर रही थी। इसके बाद एक-एक कर 12 ATM के फुटेज खंगाले गए । तब कहीं जाकर मौदहापारा के एक ATM में इन आरोपियों का फुटेज मिला। इसके बाद इनके ऊपर कार्रवाई की गई।

इन चोरों के चोरी का तरीका भी बेहद अनूठा था । यह पहले किसी एटीएम में दाखिल हुए थे। उसका CCTV कैमरा ऑफ कर दिया जाता था इसके बाद मास्टर की से एटीएम को खोला जाता था । इसके बाद मास्टर की से उसका डैशबोर्ड खोल लिया करते थे । उसमें डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर एक कार्ड को इंटर कराया जाता था। उसका पासवर्ड डाला जाता था। जैसे ही पैसा निकल कर ट्रे में पहुंचता था। तब तक पैनल में हाथ डालकर स्विच ऑफ कर दिया जाता था। जिससे बैंक और कस्टमर दोनों को मैसेज नहीं पहुंचता था। और पैसे भी आसानी से निकल आया करते थे । इसी तरह इन लोगों ने एक-एक कर कई बैंकों को चुना लगाया।

बताया जा रहा है कि चोरों ने रायपुर दुर्ग भिलाई कांकेर धमतरी और जगदलपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

इनसे लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने कोतवाली के पास एक एटीएम में इन्हें ले जाकर इन का डेमो देखा। इसके बाद तब उसे आभास हुआ कि यह हाईटेक चोर किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे । और चुपचाप हाईटेक तरीके से फरार हो जाया करते थे ।पूछताछ के बाद इन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/