भाजपा प्रत्याशी कमलेश के पास नही है कार तो ज्योत्सना है करोड़पति , देखे दोनो की संपत्ति का ब्यौरा / छत्तीसगढ़ - आरक्षक हुआ सड़क हादसे का शिकार , नाजुक हालत में किया गया हॉस्पिटल में भर्ती / PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस , निर्वाचन आयोग बोला जवाब दें नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे / छत्तीसगढ़ - खूंटाघाट डैम में डूबी मछुआरों की नाव , दो सगे भाई तेज बहाव में बहे , SDRF तलाश में जुटी / सक्ती - वार्षिक परीक्षा में गुंजन एजुकेशन के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा , श्रेयस और वेदिका ने किया टॉप / छत्तीसगढ़ - शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन ने की खुदकुशी , दोनो परिवारों में छाया मातम / पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फिर बढ़ी मुश्किलें , अब निलंबित आरक्षक ने खोली ‘कका’ की पोल / छत्तीसगढ़ - रॉयल बस और ट्रक में जबरजस्त टक्कर , ड्राइवर की हालत नाजुक , 12 यात्री घायल / सक्ती - बोराई पुल में बड़ा हादसा , कैप्सूल और वैन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , ग्रामीणों ने किया चक्काजाम / 
मुन्ना भाई रैकेट का पर्दाफाश , पुलिस कांस्टेबल और मंत्रालय का कर्मचारी निकला मास्टर माइंड ,,

   cgwebnews.in   

मुन्ना भाई रैकेट का पर्दाफाश , पुलिस कांस्टेबल और मंत्रालय का कर्मचारी निकला मास्टर माइंड ,,

59.78

देश
नोएडा 28 नवम्बर 2020 - नोएडा सेक्टर-58 की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो सरकारी एग्जाम में असली परीक्षार्थी की जगह नकली को बैठा कर एग्जाम पास करवाता था. हैरानी की बात ये है कि ये पूरा गैंग दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल और गृह मंत्रालय का एक कर्मचारी मिलकर चला रहे थे. इनको भी नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नोएडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर लव कुमार के मुताबिक 28 नवम्बर को सुबह 8:15 पर सेक्टर-62 के एक एग्जामिनेशन सेंटर से खबर मिली थी कि 03 लड़के दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए हो रहे परीक्षा में किसी और की जगह बैठे हैं और एग्जाम दे रहे हैं। 

नोएडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अर्पित , दिनेश और अमन को पकड़ा और उनसे पूछताछ की जिसके बाद दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रविन्द्र कुमार , दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल मंजीत सिंह , शिव , मुकेश और सोनू को एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दिनेश और उसका मामा रवि कुमार जो इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं, गृह मंत्रालय में काम करने वाले अरविंद उर्फ नैन के साथ मिलकर पूरा सॉल्वर गैंग चला रहे थे. जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार दिनेश जोगी को रक्षा मंत्रालय में जॉब मिल चुकी है और जल्द ही वो जॉब जॉइन करने वाला था. उसने भी अपनी जगह किसी और को एग्जाम में बैठकर नौकरी हासिल की थी। 

दिल्ली पुलिस के दोनों कांस्टेबल का काम इस गैंग को सॉल्वर अरेंज कराना था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिनेश जोगी अब तक 100 लोगों को इसी तरह सरकारी विभागों में नौकरी दिलवाकर करोड़ों की कमाई कर चुका है. ये लोग एक कस्टमर से 10 से 20 लाख वसूलते थे. पुलिस ने इनके पास से 03 कार , दिल्ली पुलिस की वर्दी , और 02 लाख 10 हजार नगद बरामद किया है . फिलहाल गिरफ्तार सभी 09 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/