छत्तीसगढ़ - मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला , जान बचा कर भागे लोग , मतदान रहा बंद / वोट डाल कर आओ और मुफ्त में जितनी चाहे शराब पियो , फूल टुन्न होने पर फ्री में घर तक छोड़कर आएगी टैक्सी / पोलिंग बूथ के बाहर भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की , भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप / छत्तीसगढ़ - खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाईक , हादसे में तीन दोस्तो की मौके पर ही मौत / छत्तीसगढ़ - चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली , मौके पर हुई मौत / छत्तीसगढ़ - कई गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार , समझाईस का दौर जारी / छत्तीसगढ़ - मतदाता पर्ची बांटने के लिए बनाए गए पंडाल में फैला करेंट , एक कांग्रेस कार्यकर्ता आया चपेट में / एक-एक वोट कीमती होने के बाद भी भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू खुद को नही दे सकेंगे वोट?? / छत्तीसगढ़ - पूर्व विधायक के बंगले पर चली गोली , प्रधान आरक्षक की मौत , आरक्षक घायल / 
अपनी माँग मनवाने के लिए अब कोई वीरू नही चढ़ सकेगा पानी की टंकी पर , प्रदेश सरकार ने जारी किया यह आदेश ,,

   cgwebnews.in   

अपनी माँग मनवाने के लिए अब कोई वीरू नही चढ़ सकेगा पानी की टंकी पर , प्रदेश सरकार ने जारी किया यह आदेश ,,

78.59

उत्तर प्रदेश
लखनऊ 14 नवम्बर 2020 - उत्तर प्रदेश में पानी की टंकी पर चढ़कर सीन क्रिएट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में स्थापित सभी पानी टंकियों की सीढ़ियों को लॉक करने का आदेश दिया है. साथ ही जो पानी टंकी इस्तेमाल में नहीं है, उसकी सीढियों और टंकियों को भी तोड़ दिये जाने का ऑर्डर दिया गया है।

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हाल ही में एक वकील अपने पूरे परिवार के साथ एक पानी की टंकी पर चढ़ गये और धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर वे अपने पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लेगा. इसी तरह शाहजहांपुर में पांच किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये थे. प्रदेश में ऐसी हरकत को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है.

आये दिन पानी की टंकी पर चढ़ने की घटनाओं से सरकार परेशान 

वकील और उसका परिवार प्रयागराज में एक पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जो 60 घंटों तक टंकी पर ही चढा रहा. वकील विजय प्रताप की मांग थी की कि उन पर लगाये गये झूठे आरोपों की CBI जांच हो. इस दौरान उन्होंने धमकी दी की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई ती, तो वे अपने परिवार के साथ पेट्रोल डालकर आग लगा लेंगे. हालांकि एडीएम एके कनौजिया की बात मानकर वह नीचे उतर आये।

पिछले सप्ताह शाहजहांपुर में पांच किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये किसानों कहना था कि वे खरीदी केंद्र पर अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं. ऐसी घटनाओं को देखते हुए एक अधिकारी ने कहा कि शोले की ये वीरू जैसी घटनाएं आये दिन हो रही हैं. पानी की टंकियां पर चढ़कर धमकी देना प्रशासन को उनकी मांग को मानने के लिए मजबूर करती हैं.

इसलिए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया. कार्रवाई के बाद सरकार ने मांगी स्टैटस रिपोर्ट तीन दिनों तक पूरे प्रशासन की नाक में दम करके रखने वाली इस घटना पर ध्यान देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र भेजा है. इसमें उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पानी की टंकियों की सीढ़ियों को बंद कर दिया जाये और जो इस्तेमाल नहीं हो रहीं हैं, उन्हें तोड़ दिया जाये. उन्होंने कार्रवाई के बाद रिपोर्ट भी मांगी है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/