कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगो के लिए डरावनी खबर , वैक्सीन का सामने आ रहा है यह साइड इफेक्ट्स / छत्तीसगढ़ - आशियाना अपार्टमेंट के 'C' ब्लॉक में लगी भीषण आग , फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद / छत्तीसगढ़ - कोरोना काल के दौरान शिक्षा विभाग में हुआ था बड़ा खेला , EOW ने घोटाले की जाँच शुरू / छत्तीसगढ़ - बहन की शादी के बाद भी पीछा नही छोड़ रहा था प्रेमी , नाराज भाई ने कर दिया यह कांड / सक्ती - रसगुल्ला और पोहा खा कर 100 लोग पड़े बीमार , सभी को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती / छत्तीसगढ़ - रिहायशी इलाके में तेंदुए की धमक , दहशत के साये में ग्रामीण , वन विभाग अलर्ट / पत्नी के अवैध संबंध का भेंट चढ़ा पति , बार-बार समझाने के बाद भी नही सुधरी पत्नी तब,,, / छत्तीसगढ़ - दिवाली के फटाकों से बनाया बम , फिर बड़े ब्लास्ट रची शाजिश , मरना था किसी और को लेकिन,, / प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी , तीन महीने पहले ही हुई थी युवती की शादी / 
रायपुरा डकैती काण्ड के 07 आरोपी गिरफ्तार 01 फरार , ऐसे दिया था वारदात को अंजाम और ऐसे हुआ खुलासा ,,

   cgwebnews.in   

रायपुरा डकैती काण्ड के 07 आरोपी गिरफ्तार 01 फरार , ऐसे दिया था वारदात को अंजाम और ऐसे हुआ खुलासा ,,

69.86

जांजगीर चाम्पा
जांजगीर चाम्पा 05 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा पुलिस ने बाराद्वार के रायपुरा गांव में हुई डकैती का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ईतवारी कुर्रे निवासी रायपुरा भाठापारा थाना बाराद्वार के द्वारा सूचना दिया कि रात्रि 11.30 बजे प्रार्थी जब अपने परिवार के साथ घर में सोया था उसी समय एक सफेद रंग की चारपहिया वाहन से 07 अज्ञात लोग मास्क व काम्बेट ड्रेस पहने हुये इसके घर आकर इसे उठाये और छोटा बंदूक दिखाकर तुम्ही ईतवारी कुर्रे हो तुम अवैध शराब बनाते हो हम लोग क्राईम ब्रांच वाले है शराब तलाशी के नाम पर सभी कमरो के आलमारी , पेटी मे रखे जेवर व पैसे को लेकर प्रार्थी ईतवारी कुरै एवं इसके दामाद सूरज जुलाहा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये और हमारी पुलिस अधिकारियों से बात हो गई है कहकर गांव से बाहर गाड़ी को रोक कर तुम दोनो कल सुबह 11.00 बजे जांजगीर क्राईम ब्रांच आफिस पैसा लेकर आना।

उक्त अज्ञात आरोपीयो द्वारा दोनो को वाहन से उतार कर चले गये कि सूचना पर थाना बाराद्वार प्रभारी मय स्टाफ के घटना स्थल पर तत्काल रवाना होकर घटना की विस्तृत जानकारी प्रार्थी से लेकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिसके पश्चात एस पी पारुल माथुर के निर्देशन मे जिले के सभी थाना और चौकी को नाकाबंदी , वाहन चेकिंग करने आदेशित किया गया।

रात्रि में ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना स्थल आकर आसपास के CCTV कैमरा तथा आरोपीयो के हुलिया के संबंध में जानकारी ईक्कठा कर चारो दिशाओ में टीम रवाना किया गया तद्पश्चात सायबर सेल द्वारा घटना स्थल एवं अन्य संभावित स्थानों की तकनीकी जानकारी ईक्कठा किया गया।

इस प्रकार डैकती जैसे गंभीर घटित अपराध के अज्ञात आरोपीयो के त्वरित पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह जांजगीर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पदमश्री तंवर चाम्पा के दिशा निर्देशन मे थाना बाराद्वार , सक्ती , सारागांव , चाम्पा से अलग अलग टीम बनाकर अरोपीयो के हुलिया एवं CCTV फूटेज , एवं तकनीकी विवेचना से प्राप्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर धारको का तस्दीक कराया गया जिस पर उक्त संदिग्ध मोबाईल धारको को घटना समय में घटना क्षेत्र एवं आसपास मे पुरे रात सक्रिय होना पाये जाने से संदिग्ध व्यक्तियो मत्ती रात्रे पिता स्व.मोहनलाल उम्र 32 वर्ष साकिन मालखरौदा  पुष्पेन्द्र सोनवानी पिता दूजेराम उम्र 35 वर्ष साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरिके एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर पुछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा अपने अन्य साथी ओमप्रकाश बर्मन ऊर्फ गुलगुली पिता स्व.पालूराम उम्र 28 वर्ष साकिन सपिया थाना इभरा अजय कश्यप पिता बलदाऊ उम्र 23 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद , तुलेश यादव पिता परमानंद उम्र 22 वर्ष साकिन मरघट्टी थाना हसौद , सतीश कुर्रे ऊर्फ सोनू पिता पिताम्बर उम्र 23 वर्ष साकिन रनपोटा थाना हसौद और टेकचंद चन्द्रा ऊर्फ मोनू पिता खीखराम उम्र 23 वर्ष साकिन लखुर्रा थाना सारागांव एवं एक अन्य आरोपी द्वारा षड़यत्र रचकर व एकराय होकर रूपये व सोने चांदी के जेवर लूटपाट करने के मकसद से एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन क्रमांक CG10F6593 व एक देशी कट्टा तथा एक प्लास्टिक का काले रंग का पिस्टल का उपयोग कर प्रार्थी के घर से नगदी रकम 150000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवर किमती 200000 रूपये कर घटना कारित करना स्वीकार किया।

आरोपीयो के मेमोरंण्डम कथन के आधार पर आरोपी मत्ती लूटपाट रात्रे के कब्जे से सोने चांदी के जेवर किमती 39300 रूपये एवं नगदी रकम 13000 रूपये जुमला किमती 52300 रूपये , पुष्पेन्द्र सोनवानी के कब्जे से एक नग देशी कट्टा किमती 10000 रूपये एवं नगदी रकम 1000 रूपये व सोने चांदी के जेवर किमती 26220 रूपये व काम्बेट ड्रेस जुमला किमती 
46220 रूपये , ओमप्रकाश बर्मन ऊर्फ गुलगुली के कब्जे से एक नग सफेद रंग का टाटा सफारी क्रमांक .CG10F6593 किमती लगभग 800000 रूपये एवं नगदी रकम 3500 रूपये व सोने चांदी के जेवर किमती 17270 रूपये व काम्बेट ड्रेस जुमला 820770 रूपये , अजय कश्यप के कब्जे से नगदी रकम 5200 रूपये एवं सोने चांदी के जेवर किमती 6370 रूपये काम्बेट ड्रेस जुमला किमती 11570 रूपये , तुलेश यादव के कब्जे से नगदी रकम 4000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवर किमती 17500 रूपये एवं काम्बेट ड्रेस जुमला किमती 21500 रूपये , सतीश कुर्रे ऊर्फ सोनू के कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवर किमती 19000 रूपये एवं काम्बेट ड्रेस जुमला किमती 22000 रूपये , टेकचंद चन्द्रा ऊर्फ मोनू के कब्जे से नगदी रकम 7000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवर किमती 5700 रूपये जुमला किमती 12700 रूपये कुल जुमला 987060 रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीयो के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 04/11/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई । तथा उन्हें न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया घटना के एक अन्य आरोपी अपने सकुनत से फरार है जिसके पतासाजी की जा रही है।
है इस प्रकार थाना बाराद्वार क्षेत्र में अज्ञात आरोपियो द्वारा बंदूक की नोक पर क्राईम ब्रांच पुलिस के नाम से डकैती जैसे गंभीर प्रकरण के गुत्थी को सुलझाने मे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चाम्पा श्रीमती पदमश्री तंवर के नेतृत्व मे थाना बाराद्वार से निरीक्षक कमल किशोर महतो , निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उनि बीरबल राजवाड़े , सउनि रामदुलार साहू , केशव जायसवाल , प्र.आर.यशंवत राठौर , बलदेव सिंह , छबिलाल कर्ष आर.डमरू गबेल , श्याम ओग्रे , विकाश बरेठ , किशन बरेठ नरेन्द्र राठौर , अश्वनी राठौर , कमलेश धारिया , गणेश साहू , पवन शुक्ला , म.आर.चन्द्रकला सोन , रेखा राठौर एवं थाना डभरा से आर.संजीव राठौर , सायबर सेल से प्र.आर.मनोज तिग्गा , आर.चिरजीव कमलेश एवं थाना सारागांव , चाम्पा स्टाफ का विशेष योगदान रहा । 

Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/