इंस्टाग्राम रिल्स के चक्कर मे 6वी मंजिल से गिरी 16 साल की नाबालिग , हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश , 2024-08-14 00:55:20
गाजियाबाद 14 अगस्त 2024 - गाजियाबाद में इंस्टाग्राम रिल्स बनाने के चक्कर में मंगलवार को हादसा हो गया। 16 साल की लड़की छठे फ्लोर से नीचे गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। ये हादसा इंदिरापुरम क्षेत्र में क्लाउड 9 सोसाइटी में हुआ है।
यहां पर 16 साल की मोनिशा अपने परिवार सहित छठे फ्लोर पर एक फ्लैट में रहती है। मंगलवार शाम वो बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल से रील बना रही थी। इसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में वो बालकनी से ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी।
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, इसमें लड़की बिल्डिंग के नीचे जमीन पर लहूलुहान दिख रही है। वह बात कर पा रही है, परिवार के सदस्यों को देखकर पापा को बुलाने के लिए कहती है। खुद ही कहती है कि एंबुलेंस बुलाओ। पुलिस की QRT गाड़ी की मदद से उसको अस्पताल ले जाया जाता है।