छत्तीसगढ़ - हॉटल रॉयल कैसल में पुलिस की दबिस , देर रात हॉटल के कमरों में चल रहा था,,
रायपुर , 2024-08-02 02:25:44
रायपुर 02 अगस्त 2024 - राजधानी के विधानसभा रोड स्थित रॉयल कैसल होटल में पुलिस ने छापेमारी की है। होटल में अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से 10 लीटर से ज्यादा महंगी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक होटल के कमरे में लोग शराब पीते भी पाए गए। यह विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला है।
नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र के होटल रॉयल कैसल में तलाशी ली गयी जहां पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि होटल में देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है। होटल से कई लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामलें में आगे की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि गोवा, केरल, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में नियमो के तहत ही होता है डांस पार्टी या नशा पार्टी शनिवार और रविवार को डांस पार्टी का आयोजन लगभग हर बड़े होटलों में होता है सरकार को चाहिए नशा पार्टी और डांस पार्टी के लिए सख्त नियम बनाये. नशा, नाइट क्लब और डॉन्स पार्टी के लिए अमूमन अन्य बड़े शहरो में नियम कायदे हैं नशा और डांस पार्टी और नाईट क्लब का छत्तीसगढ़ में कोई कानून नहीं होने से पुलिस बेबस रहती है।