छत्तीसगढ़ - स्कूल के नाम पर किया जा रहा था चर्च का निर्माण , भारी हंगामे के बाद पुलिस फोर्स तैनात
बेमेतरा , 2024-07-30 22:35:54
बेमेतरा 30 जुलाई 2024 - इस वक्त बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।मामला बीजाभाट गांव है।
बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोग स्कूल के नाम पर चर्च का निर्माण कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और बीजेपी नेताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। हंगामे की जानकारी लगने के बाद SDM और तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की टीम लोगों को समझाने की लगी हुई है।