छत्तीसगढ़ - ऑफिस के बड़े बाबू ने डंडे से SDO साहब का फोड़ा सर , SDO साहब का हॉस्पिटल में ईलाज जारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 2024-06-29 00:29:44
GPM 29 जून 2024 - पेंड्रा जिले में वन विभाग के SDO पर क्लर्क ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी से SDO संजय त्रिपाठी के सिर पर कई वार किए हैं। घायल SDO संजय त्रिपाठी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों के बीच पुराने मामले को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं क्लर्क परमेश्वर गुर्जर ने हमले की बात को गलत बताया है।
SDO संजय त्रिपाठी पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है इसी की जांच में बयान देने के लिए SDO संजय त्रिपाठी गौरेला SDO ए के सिदार के ऑफिस में थे। इसी दौरान मरवाही वनमंडल में ही पदस्थ लिपिक परमेश्वर गुर्जर पहुंचा और मोटे प्लास्टिक के डंडे से संजय त्रिपाठी पर हमला कर दिया।
पुलिस ने परमेश्वर गुर्जर को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया है। परमेश्वर गुर्जर का कहना है कि वह काम से SDO कार्यालय गया था। उसे देखते ही SDO संजय त्रिपाठी और ड्राइवर उसे मारने के लिए दौड़े। इस दौरान SDO गिरकर चोटिल हुए हैं। उसने भी गौरेला थाना में SDO के खिलाफ शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि मरवाही में पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार मामले में लिपिक परमेश्वर और संजय त्रिपाठी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद SDO संजय त्रिपाठी ने परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ शिकायत की जांच करते हुए बर्खास्तगी की अनुशंसा की थी। जिसके बाद परमेश्वर गुर्जर को बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि, बाद में बिलासपुर CCF राजेश चंदेले ने परमेश्वर गुर्जर को तो बहाल कर दिया था, लेकिन दोनों के बीच मतभेद लगातार चलता रहा।
बहरहाल, पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट हुई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लिपिक ने ही SDO पर डंडे से हमला किया है।