छत्तीसगढ़ में कहीं प्रचार नहीं कर पाएंगे भूपेश बघेल ?? , जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा यह मामला / छत्तीसगढ़ - कांग्रेसी नेता को कांग्रेसियो से जान का खतरा , SP से मांगी 24 घंटे की सुरक्षा / छत्तीसगढ़ - कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इन तीन बिंदुओं पर दिया सुझाव / छत्तीसगढ़ - टिकट के लिए आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता ने जिद छोड़ी , आमरण अनसन किया खत्म / महिला और तीन नाबालिगों के बेरहमी की हत्या से मची सनसनी , इलाके में दहशत का माहौल / 238 बार चुनाव हारने के बाद 239 वा चुनाव लड़ने की तैयारी , जाने कौन है ये जिद्दी प्रत्याशी / छत्तीसगढ़ - आने वाले तीन दिनों में दिखेगा मौषम में भारी उतार चढ़ाव , जाने क्या है IMD की भविष्यवाणी / सक्ती - वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी सोनी ने किया बड़ा धमाका , सक्ती की राजनीति में भूचाल आना तय / छत्तीसगढ़ - भासपा प्रत्याशी का नामांकन फार्म रिजेक्ट , अब इन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला / 
जांजगीर चाम्पा जिले में संचालित निजी स्कूलों की फीस निर्धारण के लिए कलेक्टर जारी किया यह निर्देश ,,

   cgwebnews.in   

जांजगीर चाम्पा जिले में संचालित निजी स्कूलों की फीस निर्धारण के लिए कलेक्टर जारी किया यह निर्देश ,,

47.92

जांजगीर चाम्पा
जांजगीर चांपा 12 अक्टूबर 2020 -  छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम 2020 के निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर यशवंत कुमार ने निर्देश जारी किया है।  छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन अधिनियम 2020 के क्रियान्वयन के लिए सभी समितियों में कलेक्टर द्वारा नामांकित किए गए सदस्यों को शामिल किया जाएगा। यह कार्यवाही 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर कर ली जाएगी।
          
जारी निर्देश के अनुसार अधिनियम एवं नियम की एक प्रति जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों में उपलब्ध करवाया जाएगा।  अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधन से यह अपेक्षा की गई है कि नियम के प्रावधानों के अनुरूप नियमों का पालन करते हुए संबंधित समितियों के नए सदस्यों का नामांकन 15 दिनों में पूर्ण करने की कार्रवाई की जाएगी। अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सभी अशासकीय विद्यालय की समितियां समय में गठित हो जाए तथा उनकी बैठकें नियमित रूप से आयोजित हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्रत्येक अशासकीय विद्यालय में फीस का निर्धारण अधिनियम एवं नियमों में दी गई समय सीमा के भीतर में कर किए जाने के निर्देश है । 

कलेक्टर द्वारा नामांकित सदस्य शिक्षा विभाग के व्याख्याता से निम्न पद का नहीं होगा , इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन के किसी अन्य अधिकारी को अधिनियम की धारा के तहत नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित भी किया जाएगा।
    
जारी निर्देश के अनुसार यदि किसी विद्यालय के द्वारा प्रथम बार फीस निर्धारण का प्रस्ताव विद्यालय की समिति के समक्ष अधिनियम के प्रावधानों के बीच समय सीमा के भीतर प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो विद्यालय फीस समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित नोडल अधिकारी ऐसे अशासकीय विद्यालय के प्रबंधन को 1 सप्ताह के भीतर प्रथम बार फीस निर्धारण का प्रस्ताव विद्यालय की समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिखित निर्देश दे सकेगा।  यदि अशासकीय विद्यालय प्रबंधन प्रथम बार फीस निर्धारण का प्रस्ताव 1 सप्ताह के भीतर विद्यालय की समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं करता है,  तो विद्यालय फीस समिति ऐसे अशासकीय विद्यालय प्रबंधन से बिना प्रस्ताव प्राप्त हुए ही ऐसे अशासकीय विद्यालय के लिए प्रथम बार फीस निर्धारण कर सकेगी।  यदि समय सीमा समाप्त होने के पश्चात विद्यालय समिति का अध्यक्ष फीस निर्धारण के लिए विद्यालय समिति की बैठक नहीं बुलाता है, तो विद्यालय समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित नोडल अधिकारी की निर्धारण करने के लिए विद्यालय की समिति की बैठक बुला सकेगा।   नोडल अधिकारी द्वारा इस प्रकार बुलाई गई बैठक में यदि विद्यालय समिति का अध्यक्ष  उपस्थित नहीं होते हैं, तो बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी।  अशासकीय विद्यालयों को शुल्क पंजी,  शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन संदाय पंजी,  अशासकीय विद्यालय में सामग्री की स्टॉक पंजी,  पंजी वाउचर,  केसबुक, सीए से कराए गए वार्षिक ऑडिट की रिपोर्ट संधारित करना होगा। 

Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/