छत्तीसगढ़ - महिला कांग्रेस अध्यक्ष को गेस्ट हाउस में नही मिली शौचालय इस्तेमाल करने की इजाजत / पूर्व CM भूपेश बघेल के 05 समर्थक गिरफ्तार , कोर्ट में सुनवाई के बाद सभी को भेजा गया जेल / मशहूर एक्ट्रेस के संदिग्ध हालत में मौत , छत्तीसगढ़ की बहू थी एक्ट्रेस , मौत से पहले स्टेटस पर लिखी यह बात / जांजगीर चाम्पा - राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की सभा से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट , इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा / स्पा सेंटर में बॉडी मसाज के साथ होता था ये गंदा काम , अलग-अलग राज्य की युवतियां गिरफ्तार / छत्तीसगढ़ - पूर्व सभापति के फार्म हाउस में ब्लास्ट , एक युवक की मौत , मौके से बारूद बरामद , पुलिस जाँच में जुटी / बड़ी खबर - PCC चीफ ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा , राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को भेजा 04 पन्नो का पत्र / सांसद का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल , VIDEO वायरल होते ही प्रचार छोड़कर सांसद जर्मनी रवाना / छत्तीसगढ़ - हसदेव नदी में पलटी मछुआरों की नाव , दो युवक पानी मे डूबे , एक युवक की मौत / 
छत्तीसगढ़ - कपड़ा सुखाने के दौरान बड़ा हादसा , करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत

   cgwebnews.in   

छत्तीसगढ़ - कपड़ा सुखाने के दौरान बड़ा हादसा , करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत

56.61

दुर्ग
दुर्ग 19 मार्च 2024 - दुर्ग जिले में आज सुबह बड़ा हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. दुर्ग के वार्ड 37 गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. दो छोटे बच्चों के सर से मां का साया अब उठ गया. इस हादसे के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग के गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास सोनकर परिवार रहता है. सोमवार देर रात जमकर बारिश हुई है. बहू मंजू सोनकर कपड़ा धोकर घर के पीछे लगे पाइप में सुखाने गई थी, पाइप में करंट फ्लो था. जैसे ही पाइप में कपड़ा डाली मंजू को करंट लगी, उसे बचाने उनके ससुर शेखर सोनकर दौड़कर आए, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गए. करंट से दोनों की मौत हो गई।

मंजू सोनकर के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बच्चा 5 साल का और एक बच्चा 4 साल का है. पति पेंटिंग का काम करते हैं. आज सुबह पति अपने बच्चों के साथ काम करने निकल गया था. इस दौरान यह हादसा हो गया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ने बताया कि दो दिन से लगातार आंधी तूफान दुर्ग जिले में चल रहा है. घर के पीछे तरफ बल्ब लगाकर रखा हुआ था. लोहे का पाइप साथ में लगा हुआ था. कपड़ा सुखाने गई मंजू को करंट लगा. मंजू ने आवाज लगाई तो उसे बचाने के चक्कर में ससुर भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है. दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 

छत्तीसगढ़ - महिला कांग्रेस अध्यक्ष को गेस्ट हाउस में नही मिली शौचालय इस्तेमाल करने की इजाजत

पूर्व CM भूपेश बघेल के 05 समर्थक गिरफ्तार , कोर्ट में सुनवाई के बाद सभी को भेजा गया जेल

मशहूर एक्ट्रेस के संदिग्ध हालत में मौत , छत्तीसगढ़ की बहू थी एक्ट्रेस , मौत से पहले स्टेटस पर लिखी यह बात

जांजगीर चाम्पा - राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की सभा से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट , इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा

स्पा सेंटर में बॉडी मसाज के साथ होता था ये गंदा काम , अलग-अलग राज्य की युवतियां गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ - पूर्व सभापति के फार्म हाउस में ब्लास्ट , एक युवक की मौत , मौके से बारूद बरामद , पुलिस जाँच में जुटी

Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/