भारत का एक ऐसा जिला जँहा हर महीने के इस तारीख को 4487 महिलाएं हो जाती है विधवा , जाने क्या है मामला / नौकरी के लिए कंपनी ने युवती के सामने रखी ऐसी शर्त की जिसे जानकर युवती हुई आग बबूला , जाने क्या है शर्त  / छत्तीसगढ़ - भाजपा नेता और कलेक्टर के बहस का ऑडियो वायरल , इस वायरल ऑडियो से गरमाई राजनीति / छत्तीसगढ़ - 17 साल के प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को बनाया हवस का शिकार , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा / छत्तीसगढ़ - स्कूल के सेप्टिक टैंक में अज्ञात महिला की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों की लग गई लॉटरी , अग्निवीरो को लेकर CM साय ने किया बड़ा एलान / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - INDIRA IVF हॉस्पिटल सील , इस मामले में प्रसासन ने की कार्यवाही / छत्तीसगढ़ - दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से हत्या , पुलिस जाँच में जुटी / सक्ती - गेवाडीन कॉलोनी में पुलिस की दबिस , एक महिला और एक पुरूष गिरफ्तार , जाने क्या है मामला / 
CGPSC में पूछे गए आसान सवाल से स्टूडेंट्स खुश , लेकिन फिर सता रहा है घोटाले का डर , जाने परीक्षार्थियों की राय

   cgwebnews.in   

CGPSC में पूछे गए आसान सवाल से स्टूडेंट्स खुश , लेकिन फिर सता रहा है घोटाले का डर , जाने परीक्षार्थियों की राय
रायपुर 11 फरवरी 2024 - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा रविवार को दो पालियों में हुई. इस परीक्षा में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार परीक्षार्थियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी नजर आई. इस बार CGPSC की परीक्षा में लगभग 01 लाख 58 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।

मीडिया की टीम रविवार को एक परीक्षा केंद्र पहुंची. यहां CGPSC की पहली पाली की परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकल रहे थे. उनसे मीडिया ने बातचीत की. बातचीत के दौरान स्टूडेंट सेजल ने कहा कि, "इस बार सवाल ठीक - ठाक था. कोई कन्फ्यूजन नहीं थी." वहीं, एक अन्य स्टूडेंट मानसी ने कहा कि, " पिछली परीक्षा के मुकाबले इस बार सरल सवाल पूछे गए हैं. हालांकि घोटालों से डर लग रहा है. अगर घोटाला न हो तो मैं पास हो जाउंगी."।

एक अन्य छात्र विक्रम टंडन ने कहा कि इस बार की परीक्षा में सरल सवाल पूछे गए. पहले की परीक्षाओं में संशोधित सवालों के जवाब जारी न किए जाने से असमंजस है. संशोधित सवाल का सही आंसर क्या है? उसे आगे कैसे सुधारा जा सकता है? अगर ये पता रहता तो पहले की परीक्षा में संशोधित सवाल के आंसर की भी जानकारी मिल जाती।

इसके अलावा परीक्षा केन्द्र के बाहर निकल रहे स्टूडेंट जयंत, समीर, पूनम और वंदना ने भी परीक्षा में आसान सवाल की बात कही. साथ ही घोटाला न होने पर पास हो जाने का दावा भी किया. कुछ स्टूडेंट्स ने सरकार पर भी भरोसा जताते हुए कहा कि ये सरकार घोटाला नहीं होने देगी. दरअसल पिछले PSC को लेकर जो गड़बड़ी के आरोप लगे हैं, उस कारण से भी स्टूडेंट्स के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ ,  स्पॉन्सर्ड , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/