स्पा सेंटर में बॉडी मसाज के साथ होता था ये गंदा काम , अलग-अलग राज्य की युवतियां गिरफ्तार / छत्तीसगढ़ - पूर्व सभापति के फार्म हाउस में ब्लास्ट , एक युवक की मौत , मौके से बारूद बरामद , पुलिस जाँच में जुटी / बड़ी खबर - PCC चीफ ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा , राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को भेजा 04 पन्नो का पत्र / सांसद का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल , VIDEO वायरल होते ही प्रचार छोड़कर सांसद जर्मनी रवाना / छत्तीसगढ़ - हसदेव नदी में पलटी मछुआरों की नाव , दो युवक पानी मे डूबे , एक युवक की मौत / छत्तीसगढ़ - अवैध संबंध के चलते भांजे ने किया मामी का कत्ल , पुलिस आरक्षक है संदेही भांजा / पूरे छत्तीसगढ़ में छाए काले बादल , राजधानी में शुरू हुई बारिश , तीन दिनों का अलर्ट जारी / छत्तीसगढ़ में छिपा था बॉलीवुड एक्टर , मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार , मुंबई लेकर जा रही है पुलिस / छत्तीसगढ़ - निर्वाचन आयोग ने किया भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को नोटिस जारी , सोमवार तक देना होगा जवाब , जाने क्या है मामला / 
सक्ती थाना प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप , क्या आरक्षक किशोर साहू की तरह इन पर भी होगी निलंबन की कार्यवाही , या फिर होगा जय जोहार

   cgwebnews.in   

सक्ती थाना प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप , क्या आरक्षक किशोर साहू की तरह इन पर भी होगी निलंबन की कार्यवाही , या फिर होगा जय जोहार

90.69

सक्ती
सक्ती 26 दिसम्बर 2022 -  नव गठित सक्ती जिले में थाना प्रभारी की करतूत ने पुलिस विभाग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. सक्ती थाना प्रभारी पर 5 हजार रुपया महीना लेकर ढाबे में शराब बेचने और पिलाने की छूट देने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में सक्ती के एक ढाबा संचालक बता रहा है कि, वह थाना प्रभारी से अनुमति लेकर शराब बेचने का काम कर रहा है. वहीं इसके बदले में थाना प्रभारी को 5 हजार रुपए महीना देता है. ढाबा संचालक के इस बयान ने सक्ती पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं पूरे मामले में विभाग के उच्च अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

दरअसल, पुलिस विभाग के अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि, सक्ती के आस-पास के ढाबों में शराब परोसा जा रहा है. शिकायतों को लेकर बुधवार को सक्ती SDOP तश्लिम आरिफ रात्रि गस्त के दौरान ढाबों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सक्ती के कई ढाबों में शराब पीते लोग पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीन ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान एक ढाबा संचालक ने मीडिया के कैमरे में सारी सचाई उगल दी कि आखिर ढाबे में शराब परोसने की हिम्मत उसको कहां से मिल रही है।

बता दें कि, कुछ माह पहले सक्ती थाने के आरक्षक किशोर साहू ने शराब बेचने के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 17 हजार रुपए लिए थे. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस की काफी बदनामी हुई थी. उसके बाद सक्ती SP एम. आर. अहिरे ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे. जांच में शिकायत सही पाई गई और SP ने कुछ दिन पहले ही आरक्षक किशोर साहू को को निलंबित कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. अब देखना होगा कि पूरे मामले में विभाग क्या कार्रवाई करता है।

- वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा न्यूज वेबसाइट नही करता है - 

देखें वीडियो :- 

Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/