छत्तीसगढ़ - पूर्व जनपद सदस्य व JCCJ नेता रज्जाक अली एक साल के लिए जिला बदर / नाबालिग प्रेमी जोड़े की पेंड़ पर लटकती लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / मतदान से पहले रायपुर से 16 जिंदा बम बरामद , स्कूल और श्मशान घाट में रखे थे छिपा कर / छत्तीसगढ़ - अब तक का सबसे बड़ा IPL सट्टा नेटवर्क ध्वस्त , 26 गिरफ्तार , 02 सटोरिये जांजगीर जिले के / छत्तीसगढ़ - उफनते नहर में कोयले से भरी हायवा गिरी , ड्राइवर हुआ लापता , तलाश जारी / घर से भागी युवती के साथ जंगल मे रेप , मदद करने के बहाने आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम / सक्ती में कांग्रेस को एक बार फिर लगा जोर का झटका , जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा  / छत्तीसगढ़ में थम गया बारिश का दौर , गर्मी करेगा हलाकान , IMD ने जताई यह संभावना / अम्बिकापुर से आ रही रॉयल बस हादसे का शिकार , 15 से अधिक यात्री घायल , 07 की हालत नाजुक / 
कोरोना का महाविस्फोट , विशेषज्ञ बोले नए साल में कोरोना एक बार फिर मचा सकता है भारी तबाही

   cgwebnews.in   

कोरोना का महाविस्फोट , विशेषज्ञ बोले नए साल में कोरोना एक बार फिर मचा सकता है भारी तबाही

45.96

देश विदेश
बीजिंग 20 दिसम्बर 2022 - चीन में कोरोना को लेकर क्या स्थिति है कुछ भी नहीं कहा जा सकता. चीनी जनता द्वारा विद्रोह की स्थिति बना देने के बाद चीनी सरकार ने कोविड नियमों में ढील दे दी है. लेकिन इसके बाद कोरोना चीन में आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. राजधानी बीजिंग के मुर्दाघर कोरोना से मची तबाही की बात कह रहे हैं. रायटर्स के अनुसार बीजिंग के दर्जन भर से ज्यादा श्मशान स्थल पर पहले ज्यादा काम हो रहा है. अमेरिका की एक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दावा किया है कि नए साल में चीन में कोरोना का महाविस्फोट होने जा रहा है. इस बीच महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग (Eric Feigl-Ding) ने चीन और दुनिया में कोरोना को लेकर जो भविष्यवाणी की है वो हिला देने वाली है. एरिक फिगल डिंग ने दावा किया है कि प्रतिबंध हटने के बाद से चीन में अस्पताल पूरी तरह चरमरा गए हैं. महामारी विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों चीन की 60 फीसदी से कम आबादी और दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. इसकी वजह से होने वाली मौत की आशंका लाखों में हो सकती है।

हो सकता है कि आप एरिक फिगल डिंग के दावों को अतिशयोक्ति मानें, लेकिन उनका दावा है कि 2021 के कोरोना विस्फोट पर उनका दावा सही साबित हुआ था. महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग का ट्विटर बायो महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री बताता है. वे 16 सालों तक हॉर्वर्ड में भी काम कर चुके हैं. उनका दावा है कि चीन में अब कोरोना केस के दोगुना होने में कई दिन नहीं लगेंगे. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि दोहरीकरण का समय अब संभवतः घंटे में होगा. इस बात को हमें समझ लेना चाहिए. उनके मुताबिक अगर केस एक दिन से कम में डबल होते हैं तो R वैल्यू की गणना मुश्किल हो जाती है, क्योंकि इतनी तेजी से PCR टेस्ट करना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. कहने का अर्थ है कि चीन और दुनिया बड़ी मुश्किल में है।

एरिक फिगल डिंग के अनुसार मेनलैंड चीन में होने वाली मौतों को चीन के बाहर बेहद कम रिपोर्ट किया जा रहा है. बीजिंग में अस्पतालों, अंतिम संस्कार पार्लरों और अंतिम संस्कार से जुड़े बिजनेस श्रृंखलाओं के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि मौतों में तेज वृद्धि के कारण अंतिम संस्कार से जुड़े काम तेजी से बढ़े हैं. एरिक फिगल डिंग ने उदाहरण देकर अपनी बात को समझाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजिंग में अंतिम संस्कार नॉनस्टॉप चल रहा है. मुर्दाघर भरे हुए हैं. अस्पतालों को रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता है. उनका दावा है कि बीजिंग में 2000 शवों का अंतिम संस्कार किया जाना है. उन्होंने कहा कि क्या ये 2020 जैसा नहीं मालूम पड़ता है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/