51 दिन के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आये CM केजरीवाल लेकिन नही कर सकेंगे यह चार काम  / छत्तीसगढ़ - कार में आपत्तिजनक समान के साथ डाटा एंट्री आपरेटर की लाश मिलने से मची सनसनी / छत्तीसगढ़ - शिक्षक ने अपने ही स्कूल के नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा / छत्तीसगढ़ - मालवाहक और कार में जबरजस्त टक्कर , हादसे में दो लोगो की मौत और तीन की हालत गंभीर / छत्तीसगढ़ - क्या विष्णु सरकार भी बोर्ड टॉपरों को कराएगी हेलीकॉप्टर की सैर , जाने क्या है सरकार का प्लान / पति के पीठ पीछे पत्नी दो युवकों के साथ उड़ाती थी गुलछर्रे , जब पति को हुई जानकारी तब हुआ यह / छत्तीसगढ़ - इस बात को लेकर घराती और बाराती आपस मे भिड़े , जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां / छत्तीसगढ़ - स्पोर्ट्स बाईक की टंकी पर गर्लफ्रैंड को बिठा कर स्टंट कर रहा था युवक , SP की पड़ गई नजर , फिर हुआ यह / छत्तीसगढ़ - महादेव सट्टा एप मामले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष गिरफ्तार , EOW की कार्यवाही / 
भाजपा विधायक पर लगा बुजुर्ग की पिटाई का आरोप , गंभीर हालत में बुजुर्ग को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती

   cgwebnews.in   

भाजपा विधायक पर लगा बुजुर्ग की पिटाई का आरोप , गंभीर हालत में बुजुर्ग को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती

68.83

मध्य प्रदेश
कटनी 01 अगस्त 2022 -  मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कद्दावर BJP विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक पर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह पहली बार नहीं है जब विधायक पाठक पर मारपीट करने का आरोप लगा है. इससे पहले रवि गुप्ता नाम के एक यूट्यूबर पत्रकार ने अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया था. संजय पाठक कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं और अपनी रसूख की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे एक जमीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पहुंचे थे. वहां पैतृक रूप से रहने वाले राजीव चौबे की जमीन पर मटैरियल गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि संजय पाठक ने अपने रसूख और पावर के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, पाठक के कहने पर पुलिस राजीव चौबे को घसीटते हुए रंगनाथ थाने ले कर गई और थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई।

इस दौरान राजीव चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस अपने वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां उन्हें भर्ती कराया गया. फिलहाल राजीव चौबे का उपचार चल रहा है. परिवार का आरोप है कि थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ना अभी तक पुलिस ने केस दर्ज किया है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. परिजन का कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की. यही वजह है कि बुजुर्ग को जोर जबरदस्ती से थाने क्यों ले गई? अब जब बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती है तो पुलिस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है।

बता दें कि इससे पहले जब यूट्यूबर पत्रकार रवि ने थाने में शिकायत की थी, तब भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था और यूट्यूबर की सुनवाई नहीं की थी. ऐसे में पीड़ित रवि गुप्ता ने संजय पाठक और उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/