मुफ्त की सिगरेट के लिए SI ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा , हुआ सस्पेंड , विभागीय जांच के भी आदेश / दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग आज , देखे पूरी डिटेल / छत्तीसगढ़ - NIA करेगी बहुचर्चित साधराम हत्याकांड की जाँच , CM साय केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र / स्थगित हुआ 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव , जानें क्या है नए मतदान तिथि को लेकर अपडेट / इस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़ , जिला प्रसासन जुटा तैयारी में / सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? , कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? / सक्ती - बीजेपी सांसद गुहाराम ने भी किया था विकास का वादा पर 5 साल रहे लापता , अब क्या कहती है जनता / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - दामाद ने ससुर को मारी गोली , वारदात के बाद आरोपी दामाद हुआ फरार / छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी , केंद सरकार ने जारी की अधिसूचना / 
भारी बारिश से रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही , ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप्प , ट्रेक को ठीक करने की कवायद जारी

   cgwebnews.in   

भारी बारिश से रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही , ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप्प , ट्रेक को ठीक करने की कवायद जारी

61.52

मध्य प्रदेश
भोपाल 15 जुलाई 2022 -  गुरुवार रात से जारी बारिश के कारण मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केसला-ताकू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रेक पर पानी जमा हो गया। अत्याधिक तेज बहाव के कारण ट्रेक के आसपास की मिट्टी भी बह गई। ड्रिलमेंट के डर से रेल विभाग ने तत्काल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कराई। रेल यातायात ठप होने से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही जीटी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन से डायवर्ट कर खंडवा-भुसावल लाइन से चेन्नई भेजा गया। सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका, कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।

आपदा की वजह से अप ट्रेन इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशन आर्डर पर चलाया गया। नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को होशंगाबाद से कीरतगढ़ तक बीच मे कई रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। रेल यातायात ठप होने से बैतूल, इटारसी, भोपाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह ट्रेक पर पानी जमा होने लगा था, कई जगह ट्रेक की गिट्टी बह गई थी, इस वजह से रेल हादसे का डर था। नागपुर एवं भोपाल मंडल के अधिकारियों ने समन्वय बनाकर ट्रेनों का परिचालन सुचारू किया।

बारिश थमते ही रेल व्यवस्था पटरी पर आ गई है। दोनों ट्रेक पर रेल यातायात सामान्य हो गया है। एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें निकाली जा रही हैं। अब सभी रेल यात्री ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से ही चलेंगी किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया जाएगा।

यह ट्रेन रही प्रभावित

घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन 12616 जीटी एक्सप्रेस बैतूल के रास्ते नागपुर जाने वाली थी, जिन्हें खंडवा, भुसावल, बड़नेरा, वर्धा, बल्लारशाह के रास्ते चलाया गया है। वहीं इटारसी की ओर से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन 12792 दानापुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस , ट्रेन 22692 हजरत निजामुद्दीन-बेंगलुरु एक्सप्रेस, ट्रेन 16094 लखनऊ-डा. एमजी रामचंद्रन एक्सप्रेस को नागपुर से भोपाल की ओर आने वाले अप-ट्रैक से निकाला गया है। तब तक इटारसी की ओर आने वाली ट्रेन 12791 सिंकदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, ट्रेन 12649 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन 16031 डा. एमजी रामचंद्रन-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन 20845 बिलासपुर-बिकानेर एक्सप्रेस और ट्रेन 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को रोककर चलाया गया है। जिसके कारण ये ट्रेनें देरी से इटारसी व भोपाल पहुंची है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/