बिलासपुर जोन में तीसरी बार रद्द हुईं मेमू , एक्सप्रेस सहित 34 ट्रेनें , देखे ट्रेनों के नाम और नंबर
cgwebnews.in 339
बिलासपुर
बिलासपुर 23 जून 2022 - रेलवे ने दो महीने से रद्द 34 ट्रेनों को चलाने के बजाय एक बार फिर 15 दिनों के लिए परिचालन पर रोक लगा दी है। नौ जुलाई तक अलग-अलग तिथि में ट्रेनें रद रहेंगी। पिछली बार की तरह स्पष्ट वजह बताने के बजाय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड को सामने लाया है। उन्होंने बोर्ड के आदेश पर ट्रेनों को रद करने की जानकारी दी है।
बीते छह माह से लगातार यात्री ट्रेनें रद्द हैं। दरअसल रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के बजाय माललदान पर पूरा फोकस कर रही है। रेलवे की ओर से 34 ट्रेनों के अलावा 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से नौ जुलाई तक कोरबा-गेवरा रोड के मध्य रद कर दिया गया है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेगी रद
01 - बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस - 25 जून से 09 जुलाई तक
02 - भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रसे - 25 जून से 09 जुलाई तक
03 - बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस - 24 जून से 08 जुलाई तक
04 - रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस - 25 जून से 09 जुलाई तक
05 - जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस - 24 जून से 08 जुलाई तक
06 - अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस - 25 जून से 09 जुलाई तक
07 - नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस - 27 जून से 04 जुलाई तक
08 - सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस - 29 जून से 06 जुलाई तक
09 - रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस - 29 जून से 06 जुलाई तक
10 - सांतरागाछी-रानी कमलावती एक्सप्रेस - 26 मई, 02, 09, 16 व 23 जून
11 - भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस - 27 व 30 जून, 04 व 07 जुलाई
12 - एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस - 29 जून, 02, 06, 09 जुलाई
13 - पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस - 28 जून एवं 05 जुलाई
14 - लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस - 30 जून एवं 07 जुलाई
15 - हटिया-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 24 व 25 जून व 01, 02 एवं 08 जुलाई
16 - एलटीटी-हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई
17 - विशाखापत्तनम-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस - 26 जून एवं 03 जुलाई
18 - एनटीटी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस - 28 जून एवं 05 जुलाई
19 - बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 27 व 28 जून, 04 और 05 जुलाई
20 - भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
21 - बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 25, 30 जून एवं 02, 07 व 09 जुलाई
22 - बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस - 28 जून एवं 03, 05, 10 व 12 जुलाई
25 जून से नौ जुलाई तक रद मेमू स्पेशल ट्रेन
23 - बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
24 - रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल
25 - बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
26 - शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
27 - रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
28 - डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
29 - रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
30 - डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
31 - इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
32 - रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
33 - झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर
34 - गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर