जांजगीर चाम्पा 20 जून 2022 - 19 जून 2022 रविवार की रात 09.54 मिनट पर www.cgwebnews.in ने " शिवरीनारायण हुआ इलाहाबाद से खतरनाक यहाँ पंडो की नही पंडितो का हो गया राज , अब गरीब अस्थि विसर्जन को कँहा जाय " इस शीर्षक से एक खबर प्रसारित की थी।
इस खबर को अब तक 1229 लोग पढ़ चुके है , इस 22 घंटे के दौरान हमारे पास कई फोन कॉल आये और सभी ने यही कहा कि शिवरीनारायण का यह वीडियो बेहद शर्मनाक है और उक्त पंडा या पंडित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
पाठकों के इन फोन कॉल से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा और हम उस पंडा या पंडित व पीड़ित बुजुर्ग की जानकारी जुटाने में लग गए इस दौरान पीड़ित बुजुर्ग के बारे में तो कोई जानकारी हासिल नही हो पाई लेकिन उस पंडा या पंडित के बारे में इतनी जानकारी जरूर मिल गई कि उसका नाम गोपी महाराज है और वो शिवरीनारायण के राधा कृष्ण मंदिर का मुख्य पुजारी है और वह पूजा पाठ , अनुष्ठान के अलावा कर्मकांड भी कराता है।
लोगो ने तो गोपी महाराज को ऐसे ऐसे शब्दों से नवाजा जिसे लिख पाना तो दूर सुनने में भी कान के पर्दे फट जाएंगे , अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की आखिर शिवरीनारायण में दुःख से अपनो की अस्थि विसर्जित करने आये लोगो को गोपी महाराज या उन जैसे कर्मकांडी महज कुछ रुपयों की दक्षिणा के लिए कितना परेशान करते होंगे।
कल की खबर " शिवरीनारायण हुआ इलाहाबाद से खतरनाक यहाँ पंडो की नही पंडितो का हो गया राज , अब गरीब अस्थि विसर्जन को कँहा जाय " इस खबर को कोई जागरूक पाठक ने चीफ मिनिस्टर ऑफिस ( CMO ) तक पहुँचा दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पंडित या पंडा पर कब कार्यवाही होती है।
www.cgwebnews.in उस बुजुर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है जिसका वीडियो वायरल है अगर कोई इस बुजुर्ग को पहचानते है तो हमें 9340270280 पर सम्पर्क कर जानकारी दे सकते है।
जिन पाठकों ने कल की खबर को नही पढ़ी हो वो इन लिंक को टच कर पूरी खबर पढ़ सकते है।