जांजगीर चाम्पा 19 जून 2022 - एक जमाने मे बुजुर्ग लोग कहा करते थे कि उनके मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां इलाहाबाद ( प्रयागराज ) में गंगा जी मे बहा देना जिससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।
बुजुर्गों के कहे अनुसार लोग जैसे तैसे पाई पाई इकट्ठा कर इलाहाबाद जा कर गंगा संगम पर अस्थियां विसर्जित कर देते थे।
लेकिन समय ने करवट ली और अब जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण संगम पर अस्थि विसर्जन करने लोग जिले ही नही बल्कि दूर दराज से लोग पहुँचने लगे है लेकिन शिवरीनारायण के एक जजमान और यजमान का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसे देख कर लग रहा है की इलाहाबाद के पंडो से ज्यादा खतरनाक शिवरीनारायण के पंडित हो गए है।
( वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा पोर्टल नही करता है )
लेकिन इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस तरह एक पंडा कहे या पंडित वो जो भी है वो एक बुजुर्ग को दक्षिणा नही मिलने से किस तरह वाहन में बैठने से रोक रहा है इतना ही नही वो पंडा या पंडित बुजुर्ग की वाहन की चाबी तक को छीन लिया है पीड़ित बुजुर्ग पंडा या पंडित जो भी कहे उससे बार बार विनती कर रहा है कि उसे उसके साथ नही जाना है और वो उसकी वाहन की चाबी लौटा दे।
लेकिन मोबाईल पर बात करते हुए पंडा या पंडित वह जो भी है लगातार बुजुर्ग को खीचते हुए कही ले जाने का प्रयास करते हुए बुजुर्ग को बार बार यह धमकी दे रहा है की " डोकरी से मिलना है कि नही "
वीडियो को देखने से पहले इस बात को अच्छी तरह समझ ले की अगर शिवरीनारायण में इस तरह की स्थिति है तो इलाहाबाद में क्या स्थिति होगी।
cgwebnews.in की जिले के संवेदनशील कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से निवेदन है की शिवरीनारायण को शिवरीनारायण ही रहने दे इसे प्रयागराज ना बनने दे और इस दोषी पंडित की पहचान कर उसे वो सबक सिखाये जिससे वह भविष्य में इस गलती को ना दोहराए।