सक्ती के शराब दुकान में भारी हंगामा , सरदार के बिहारी कर्मचारियों से ज्यादा खतरनाक निकले निजी कंपनी के सेल्समैन
cgwebnews.in 1280
सक्ती
सक्ती 08 मई 2022 - सक्ती के अंग्रेजी शराब दुकान में रविवार की रात लगभग 08 से 09 बजे जम कर हुआ बवाल , अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन ने एक ब्यक्ति को कुछ ऐसा कह दिया जिसे बाहर खड़े लोग बर्दाश्त नही कर पाए और पहुँच गए काउंटर पर बस फिर क्या था शुरू हो गया विवाद , वो तो गनीमत रही कि विवाद के बीच कुछ लोग बीच बचाव में सामने आये और विवाद बढ़ने से बच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक किसी खास ब्रांड की शराब लेने गया था लेकिन उसे उस ब्रांड की शराब नही मिली तब उसने उसी लेवल की अन्य शराब की मांग की लेकिन 20 रुपये खुल्ले नही होने के चलते उसे शराब नही दी गई , मौजूद लोगों ने बताया की उक्त ब्यक्ति ने चिल्हर के लिए पहले आस पास शराब खरीद रहे लोगो से सौ रुपये की चिल्हर की मांग की लेकिन उसे कही भी खुल्ले नोट नही मिले अंत मे उसने जा कर बाहर खड़े अपने साथियों को इस बात की जानकारी दी तब एक साथी 20 रुपये खुल्ले दे कर उसे वापस शराब लेने के लिए भेजा और जब वह दुबारा काउंटर पर पहुँचा तब सेल्समैन ने बदसलूकी की जिसके बाद वह खाली हाथ वापस बाहर आया अपने दोस्तो के पास जा कर पूरी बात बताई।
बस फिर क्या था शराब के मतवाले आ गए अपनी पर और सभी ने मिल कर हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामा भी उतना किया की जिस शराब की बॉटल को सेल्समैन ने नही होना बता दिया गया था उसे ही लेकर गए।
हंगामा करने वाले सभी लोग शायद किसी की शादी में आये थे इसलिए उनकी पहचान स्थानीय लोग नही कर पाए लेकिन इस घटना से एक बात तो साबित होती है की सरदार के बिहारी से ज्यादा खतरनाक निजी कंपनी के जरिये शराब की दुकानों में भर्ती किये गए सेल्समैन है।