छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित हायवा ने स्कुटी सवार सास और बहू को मारी टक्कर , हादसे में सास की मौके पर ही मौत / सक्ती - PM मोदी की सभा मे एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य , कार्यकर्ता जुटे तैयारी में / छत्तीसगढ़ - पति के चरित्र पर शक करना पत्नी को पड़ा भारी , पति ने दी खौफनाक मौत  / छत्तीसगढ़ - झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर , मेमू लोकल सहित 27 ट्रेने दो दिनों के लिए रद्द , देखे ट्रेनों के नाम और नंबर / जांजगीर लोकसभा में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका , जिला पंचायत के सभापति सहित कई दिग्गज भाजपा में हुए शामिल / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने स्कुटी सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत / छत्तीसगढ़ - निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब रहना दो शिक्षको को पड़ा भारी , हुए सस्पेंड / छत्तीसगढ़ - CMO ने चुनाव कार्य के लिए आये रुपयों को किया हजम , कलेक्टर ने किया सस्पेंड  / जांजगीर में गरजे CM विष्णुदेव साय , कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी / 
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की कॉलेजों के परीक्षाओं के लिए टाईम टेबल तय

   cgwebnews.in   

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की कॉलेजों के परीक्षाओं के लिए टाईम टेबल तय

51.78

बिलासपुर
बिलासपुर 21 मार्च 2022 -  बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी तय कर ली है। इसे अंतिम रूप देने के लिए 25 मार्च को प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई है। कॉलेजों को बताया गया है कि परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू होकर 13 जून तक चलेंगी। बैठक के बाद फाइनल टाइम टेबल जारी किए जाएंगे। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जाएगीं। वहीं दूसरी ओर अब छात्र संगठन भी ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी की परीक्षा विभाग ने प्राचार्यों को अंतरिम टाइम टेबल सहित अधिसूचना जारी की है। इसमें 25 मार्च को प्राचार्यों की बैठक की भी जानकारी दी गई है। बैठक में उन्हें अंतरिम समय सारिणी में कोई त्रुटि या फिर विषय विशेष की परीक्षा में संशोधन करना है तो उसका प्रस्ताव बनाकर लाने कहा गया है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं आमतौर पर मार्च में शुरू हो जाती हैं। लेकिन, इस बार एक माह विलंब से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

परीक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में परीक्षा फार्म की स्क्रूटनी चल रही है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी तैयार किए जा रहे हैं। एग्जाम फार्म की स्क्रूटनी के बाद प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में अपलोड कर दिया जाएगा। 10 अप्रैल के बाद से परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो विश्वविद्यालय हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुधीर शर्मा ने बताया कि कॉलेजों की परीक्षा की तैयारी चल रही है। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अंतरिम टाइम टेबल तैयार किया गया है, जिसे कॉलेजों को भेजा गया है। परीक्षा टाइम टेबल को अंतिम रूप देने के पहले प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई है। उन्हें परीक्षा समय सारिणी के साथ ही परीक्षा को लेकर सुझाव के साथ आने को कहा गया है। इधर प्रदेश के कई कॉलेजों के छात्र भी ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं। छात्रों का तर्क है कि, अगर क्लास ऑनलाइन लगी है तो परीक्षा ऑनलाइन होनी चाहिए।

NSUI और ABVP में मतभेद चलते कोई ऑनलाइन तो कोई कोर्स कम कर ऑफलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं। कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन की मांग को लेकर छात्र संगठन भी एकमत नहीं है। छात्र संगठन NSUI के पदाधिकारी जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा यानि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी कॉलेजों में कोर्स कम कर ऑफलाइन परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं। NSUI के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा ने कहा कि सभी छात्र संगठनों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसी भी सूरत में ऑफलाइन परीक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, ABVP के जिला महामंत्री आयुष तिवारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को कोर्स कम कर छात्रों के हित में ऑफलाइन परीक्षा लेने की मांग की गई है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/